यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं (100% working)

Youtube subscribe kaise badhaye : अगर आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं सब्सक्राइब कैसे बढ़ाए, 1000 सब्सक्राइब कैसे बढ़ाए (Youtube subscribe kaise badhaye) तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें

क्योंकि इस Article में हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब कैसे बढ़ा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे तरीके के बारे बताएंगे जिनको अगर आप इसका इस्तेमाल करेंगे तो आपका YouTube Channel पर काफी जल्दी से बढ़ जाएंगे

प्रश्न पर पर क्लिक करे और उत्तर पर जाए

हमारे Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now

Youtube subscribe kaise badhaye | यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं – दोस्तों YouTube वीडियो बनाने और Share करने का आजकल का दौर में एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है, और यदि आपने एक YouTube चैनल बनाया है, तो आपका मुख्य लक्ष्य होना चाहिए कि आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स हों। अगर आपका सब्सक्राइबर्स बढ़ता है तो आपके चैनल अधिक लोगों तक पहुंचाने में मदद करेगा और आपके YouTube करियर को एक नई ऊँचाइयों तक पहुंचाएगी।

इस लेख में, इस आर्टिकल में 15 तरीके बताने वाले हैं। जिनको अगर आप इस्तेमाल करते हैं। इसके बाद आपके YouTube Channel पर सब्सक्राइब काफी जल्दी से बढ़ाएंगे

सबसे पहले आप अपने Video Quality को सुधारे

अगर आप अपने YouTube Channel पर वीडियो बना रहे हैं और कोई भी चीज बता रहे हैं या किसी भी टॉपिक पर वीडियो बना रहे हैं तो आपको सबसे पहले अपने वीडियो को improve करना है। मतलब कि आप जो Youtube के लिए Video बना रहे हैं। चाहे वह किसी भी चीज का हो आपका Video अच्छी quality में होना चाहिए।

ताकि आपका वीडियो पूरा देखें अगर आपका वीडियो अच्छा क्वालिटी का होता है तो लोग आपके वीडियो को अच्छे से देखता है और आप जो भी समझा रहे उसे अच्छे से समझ में आता है। इसलिए सबसे पहला कदम होता है कि आप अपने वीडियो को अच्छे से अच्छे क्वालिटी में अपलोड करें

1. Regular Videos Upload

YouTube channel को Grow करने के लिए सबसे पहला कदम है कि आप अपने यूट्यूब चैनल पर हर रोज वीडियो अपलोड करें। इससे आपके चैनल पर ज्यादा वीडियो हो जाएंगे और आपको का कोई ना कोई वीडियो Viral जरूर होगा। आप यह भी ध्यान रखें कि आप हर रोज Video Upload करने के चक्कर में अपने वीडियो का क्वालिटी खराब नहीं करें।

नहीं तो इससे आपको बहुत नुकसान हो सकता है। सिर्फ वीडियो को हर रोज अपलोड करने से कोई फायदा नहीं है। जब तक आप अपने Video में अच्छी जानकारी नहीं देते हैं। इसीलिए अच्छी जानकारी के साथ हर रोज अपने Youtube Channel पर Video Upload करें

  • सुबह सॉन्गअपने यूट्यूब चैनल पर हर रोज वीडियो अपलोड करें
  • नहीं तो आप Week में काम से कम 4 वीडियो अपलोड करें
  • इससे आपका यूट्यूब चैनल Grow करता रहेगा
  • इससे लोग आपको जानने लगेंगे और आपका वीडियो का इंतजार करेंगे

2. वीडियो का Title और Description अच्छे से लिखें

आप जो भी Video बना रहे हैं और उसे अपलोड कर रहे हैं तो आप उस वीडियो का अच्छे से Title लिखें और अपने Video का description अच्छे से लिखें। बहुत सारे लोग गलती यही करते हैं कि वह वीडियो अपलोड करने के समय टाइटल अच्छे से नहीं लिखते हैं और नहीं अच्छे से अपने Video का डिस्क्रिप्शन लिखते हैं।

हमारे Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now

इसलिए उसका YouTube Video पर ज्यादा View नहीं आते हैं। अगर आप भी अपने यूट्यूब चैनल पर ज्यादा Views लाना चाहते हैं तो टाइटल और डिस्क्रिप्शन अच्छे से लिखें

  • वीडियो का टाइटल अच्छा से लिखें ताकि लोगों से पढ़ते ही क्लिक करें
  • आप जिस टॉपिक पर वीडियो बना रहे हैं उसकी शब्द को अपने टाइटल में इस्तेमाल करें
  • SEO अच्छे से करें और इसमें कीवर्ड इस्तेमाल करें
  • डिस्क्रिप्शन में अपने कीबोर्ड का इस्तेमाल करें और सही फॉर्मेट में इस्तेमाल करें
  • आपका टाइटल 90 से ज्यादा शब्द का नहीं होना चाहिए
  • अपने डिस्क्रिप्शन में उसे वीडियो से रिलेटेड वीडियो का लिंक दे
  • अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में Hagtags का इस्तेमाल करें
  • उसे वीडियो में उसे वीडियो से रिलेटेड चैनल वाले को Tag करें

3. वीडियो को Social Media पर Share करें

जब आप यूट्यूब पर Video Upload कर देंगे। उसके बाद उसका अगला कदम होता है कि आप उस वीडियो को अपने Social Media पर शेयर करें जैसे कि आप अपने फेसबुक पर वीडियो Share कर सकते हैं और आप अपने Telegram Channel पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं और आप अपने WhatsApp group में वीडियो को शेयर कर सकते हैं।

अगर आप अपने वीडियो को Social Media Share करते है और आपके YouTube Video पर तुरंत ही कुछ View आ जाते हैं। तब आपका वीडियो वायरल होना शुरू हो जाता है इसलिए जब भी Video Upload करें तो वह वीडियो Social Media पर शेयर जरूर करें

  • अपने सोशल मीडिया पर अपने वीडियो को शेयर करें
  • अपने सोशल मीडिया के स्टेटस में वीडियो का लिंक
  • उसे पोस्ट से रिलेटेड वाले लोगों को इंस्टाग्राम पर टैग करें
  • अगर आपके पास Whatsapp पर कोई ग्रुप है तो उसमें शेयर करें
  • अपने दोस्तों को बोल सकते हैं कि वह आपका वीडियो देखें
  • अपने ऑडियंस को बोल सकते हैं कि आपका वीडियो शेयर करें

4. अपने Audience के साथ बात करें

जब भी आप वीडियो बना रहे हैं और Video Upload करते हैं तो आपके वीडियो में कुछ ना कुछ कमेंट जरूर आते हैं और आपसे लोग सवाल पूछते हैं। अगर लोग आपसे सवाल पूछ रहे हैं तो उसका जवाब उसे जरूर दें और अपने Subscribers के साथ बात करें।

अगर आप अपने Subscribers से बात करते हैं तब आप उससे कनेक्ट हो पाएंगे जिससे वह आपका Subscribers काफी लंबे समय तक बना रह सकता है। अगर आप उसकी अच्छे से मदद करते हैं तो वह आपका चैनल और भी दूसरे लोगों को शेयर करेगा इसलिए जब भी कोई कमेंट आता है तो उसका रिप्लाई जरूर दें और उसे अच्छे से बात करें

  • अपने ऑडियंस के साथ कनेक्ट रहे
  • आपसे जो सवाल पूछ रहा है उसका जवाब दें
  • अपने ऑडियंस से पूछे कि अगला वीडियो किस टॉपिक पर बनाएं
  • अपने ऑडियंस को बोल सकते हैं कि उसे रिलेटेड लोगों को शेयर करें

5. अपने चैनल को Unique बनाएं

आप अपने YouTube Channel पर जो भी Video Upload कर रहे हैं या किसी भी प्रकार का वीडियो बना रहे हैं। आप उस वीडियो में इंटरटेनमेंट जरूर करें इससे लोग आपके वीडियो से बोर नहीं होंगे और आपके वीडियो पूरा देखेंगे।

जब आप अपने वीडियो में अच्छी जानकारी के साथ इंटरटेनमेंट भरेंगे तो आपका वीडियो लो लोग पूरा देखेंगे इसीलिए जो वीडियो बना रहे हैं उस वीडियो में थोड़ा बहुत इंटरटेन जरूर करें

  • अपने चैनल को सबसे हटकर बनाएं
  • आपका चैनल सबसे अलग दिखना चाहिए
  • अपने चैनल में कुछ नया इस्तेमाल करें
  • वीडियो को एंटरटेनमेंट के साथ बनाएं

6. Call to Action इस्तेमाल करें

अगर आप अपने वीडियो अच्छे से बना रहे हैं और कोई भी अच्छी जानकारी दे रहे हैं तो उस वीडियो में Call to Action का इस्तेमाल जरूर करें call-to-action का मतलब है। इस वीडियो में आप जो भी बता रहे हैं।

उसे आप कमेंट करने के लिए कहें या कुछ भी कह सकते हैं जैसे कि उसे लाइक करने के लिए बोल सकते हैं, उसे कमेंट करने के लिए बोल सकते हैं और उसे इस वीडियो को शेयर करने के लिए बोल सकते हैं अगर आप के वीडियो पर Call to Action बटन इस्तेमाल होगा तो आपका वीडियो का इंगेजमेंट बढ़ेगा अगर आपके Video का इंगेजमेंट बढ़ेगा तो आपके वीडियो वायरल होने का चांस रहेगा

  • यूट्यूब वीडियो में कॉल टू एक्शन का इस्तेमाल करें
  • अपने सब्सक्राइबर को बोल सकते हैं वीडियो को लाइक करना है
  • यह भी बोल सकते हैं कि वह आपका वीडियो वैसे लोगों के साथ शेयर करें
  • लोगों को बोले कि आपका वीडियो में कोई सवाल है तो पूछिए
  • कमेंट में बोल सकते हैं कुछ भी कमेंट करें

Note :- दोस्तों अगर आप सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते हैं तो हमने जो स्टेटस बताया है अगर आप उनको फॉलो करते हैं तब देखेंगे कि आपका सब्सक्राइबर काफी जल्दी बढ़ जाएगा अगर आपका सब्सक्राइबर फिर भी नहीं बढ़ रहा है तो आप हमारा ए-बुक खरीद सकते हैं जिसमें हम आपको बताएं किस तरीके से आप अपने यूट्यूब चैनल को जल्दी से गो कर सकते हैं

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं (100% working)

7. Title को Description में उपयोग करें

अगर आप अपने वीडियो Upload कर रहे हैं तो आप जो भी अपने वीडियो में टाइटल रखे हैं। आप उस टाइटल को अपने वीडियो का डिस्क्रिप्शन में इस्तेमाल जरूर करें। जब आप इसका इस्तेमाल करते हैं। तब आपका वीडियो सर्च में आने का ज्यादा चांस रहता है। अगर कोई भी कीवर्ड लोग सर्च करता है

अगर Kyeword आपके वीडियो के टाइटल में और डिस्क्रिप्शन में रहता है तो वह मैच होकर सच में दिखाई देना शुरू हो जाता है इसलिए आप अपने वीडियो डिस्क्रिप्शन में टाइटल का इस्तेमाल जरूर करें

  • डिस्क्रिप्शन में सबसे पहले पूरा टाइटल डालें
  • उसके बाद आप अपने वीडियो के बारे में थोड़ा सा लिखें
  • उसे वीडियो से रिलेटेड वीडियो का यूआरएल लगे
  • अपने सोशल मीडिया का लिंक जरूर लगाए
  • उसे वीडियो के डिस्क्रिप्शन में Kyewords का जरूर इस्तेमाल करें
  • और नीचे में हैशटैग का इस्तेमाल जरूर करें

8. वीडियो का टॉपिक सब्सक्राइबर से पूछे

अगर आपको वीडियो का टॉपिक है नहीं मिल रहा है तो आप अपने Subscriber से पूछ सकते हैं कि अगला वीडियो किस टॉपिक पर बनाएं। अगर आपका Subscriber आपको वीडियो का टॉपिक दे रहा है कि आप इस टॉपिक पर वीडियो बनाइए तो आप उस टॉपिक पर वीडियो जरूर बनाएं।

इससे आपके Video पर काफी ज्यादा View आएंगे और आपके Youtube Channel का इंगेजमेंट बढ़ेगा इसी तरह से आप बीच-बीच में अपने सब्सक्राइबर से पूछते रहे कि अगला वीडियो किस टॉपिक पर बनाएं इस तरह से आप अपनी ऑडियंस के साथ कनेक्ट हो सकते हैं

  • अगर आपका चैनल नया है तो सब्सक्राइबर से पूछे कि किस टॉपिक पर वीडियो बनाएं
  • आप अपना Category से रिलेटेड ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाएं
  • शुरुआती के दिनों में ज्यादा लंबे वीडियो नहीं बनाएं
  • हमेशा सर्चेबल टॉपिक पर ही वीडियो बनाएं
  • यूट्यूब पर देखते रहे कि अभी के समय में क्या ट्रेंड पर चल रहा है इस पर वीडियो बनाएं

9. YouTube Channel पर कोर्स बनाएं

अगर आपका YouTube Channel किसी भी कैटेगरी में है। चाहे एजुकेशन में है, चाहे कॉमेडी वीडियो में है। चाहे आपका यूट्यूब चैनल Coocking में है। अगर आप चैनल पर कोई कोर्स बनाएंगे तो काफी अच्छा होगा। क्योंकि अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी चीज का कोर्स बनाता है। तो बहुत सरे लोग आपके उस Course को अच्छे से देखना चाहता है। और उस Course से कुछ सीखना चाहता है।

अगर आप Course बनाते हैं तो आपका चैनल के साथ बहुत सरे लोग जुड़ते चले जाएंगे इससे आपका यूट्यूब चैनल पर नए-नए सब्सक्राइब बढ़ते चले जाएंगे

  • अपने चैनल पर कोर्स बनाएं
  • कोई भी चीज सिखा रहे हैं उसका Playlist जरूर बनाएं
  • अलग-अलग टॉपिक पर प्लेलिस्ट बनाएं
  • अपने चैनल से रिलेटेड दूसरे लोगों के साथ कोर्स बनाएं

10. YouTube Shorts Video बनाए

दोस्तों अभी के समय में YouTube Shorts काफी ज्यादा चल रहा है। अगर आप यूट्यूब चैनल पर किसी भी प्रकार का वीडियो बना रहे हैं तो आप अपने Youtube Channel पर YouTube Shorts जरूर बनाएं। क्योंकि अभी के समय में Youtube अपने YouTube Shorts पर काफी ज्यादा Views दे रहा है। अगर आप अभी के समय में YouTube Shorts पर काम करते हैं तो आप देखेंगे कि आपका Youtube Channel काफी जल्दी Viral हो रहा है।

अगर आपका एक भी Shorts Video वायरल हो गया। तब आपको लाखों में Subscriber मिलेंगे। आपको कम से कम 2 से 3 YouTube Shorts वीडियो अपलोड करना है। अपने यूट्यूब चैनल पर उसके बाद आप देखेंगे कि आपका यूट्यूब चैनल काफी जल्दी Grow हो गया है। आप इस तरह से अपने यूट्यूब चैनल को Grow कर सकते हैं

  • यूट्यूब शॉर्ट्स बनाएं अभी के समय में काफी ज्यादा चल रहा है
  • एक दिन में काम से कम दो Shorts Video अपलोड करें
  • यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को यूट्यूब एप्लीकेशन से ही अपलोड करें
  • उसे शॉर्ट्स वीडियो में थंबनेल जरूर लगाए
  • अपने शॉट चैनल के टाइटल में #shorts जरूरी इस्तेमाल करें
  • अपना पूरा टाइटल को ही डिस्क्रिप्शन में डालें
  • शॉर्ट्स वीडियो अपलोड करने का सही समय चुने
  • देखें कि आपका ऑडियंस किस टाइम पर एक्टिव रहता है

11. YouTube Channel पर Collaboration करें

अगर आप YouTube Channel पर ज्यादा सब्सक्राइबर नहीं है तो आप अपने यूट्यूब चैनल से रिलेटेड दूसरे Youtuber के साथ Collaboration करें। मतलब की आप जो भी वीडियो बना रहे हैं आप देखें कि आपके Channel से रेलेटेड कौन कौन से ऐसे channel है और आप यह भी देखें कि आपके उस केटेगरी में कौन ऐसे लोग हैं जिनके चैनल पर अच्छे खासे Subscriber है। तो आप उन Youtuber को अपने यूट्यूब चैनल पर लाइए और उसका इंटरव्यू लीजिए

इससे उसके Youtube Channel के Subscriber आपके Subscriber बन जाएंगे तो आप इस तरह से महीने में कम से कम 2 से 3 लोगों का इंटरव्यू ले और उसे अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करें अभी देखेंगे की आपका आप भी देखेंगे आपके YouTube Channel पर काफी जल्दी से Subscriber बढ़ रहे हैं।

  • अपने चैनल पर लोगों को बुलाएं
  • अपने चैनल पर छोटे-छोटे यूट्यूब पर को बुलाएं
  • और उसके साथ पॉडकास्ट करें
  • अपने चैनल पर लोगों का इंटरव्यू लेना शुरू करें
  • सप्ताह में काम से कम एक लोगों को चैनल पर बुलाए

12. यूट्यूब चैनल को प्रमोट करें

दोस्तों शुरुआती के दिनों में जब आप वीडियो बनाते हैं। तब आपको कोई भी नहीं जानता है तो आपका वीडियो पर Views कैसे आएगा तो इससे अच्छा तरीका है कि आप शुरुआती के दिनों में कुछ पैसे लगाकर गूगल पर गूगल एड्स चला सकते हैं। इससे आपका सब्सक्राइबर बढ़ने लगेगा और आपको शुरुआती के दिनों में भी होने लगेंगे। अगर आपका शुरुआती दिनों में भी आना शुरू हो जाएगा। तब आप कोई भी वीडियो अपलोड करेंगे तो उसे पर भी आएगा जब कोई भी न्यू वीडियो पर व्यू आएगा। तब आपका वीडियो वायरल होने के चांस बढ़ जाते हैं।

आप यूट्यूब पर एड्स चला कर अपने वीडियो को प्रमोट करें अगर आप एड्स चलाना नहीं जानते हैं तो आप किसी यूट्यूब को पकड़ सकते हैं। वह आपका ऐड चला देगा लेकिन उसके बदले आपको कुछ पैसे देने होंगे उसको तो वह आप देख लीजिएगा।

  • अपने वीडियो को यूट्यूब पर प्रमोट करें
  • अपने वीडियो को दूसरे Youtuber से प्रमोट करवाए
  • आप फेसबुक पर भी ऐड चला सकते हैं वहां पर आपको कम पैसे लगेंगे

सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए अंतिम शब्द

दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी दे दिया है कि अगर आप अपना सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते हैं तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करें। अगर आप इन स्टेप्स को फॉलो करते हैं तब आप देखेंगे कि आपका सब्सक्राइबर काफी जल्दी बढ़ना शुरू हो जाएगा। अगर आपको सब्सक्राइबर नहीं बढ़ता है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं। क्योंकि हम भी एक यूट्यूब है और हमारा भी एक यूट्यूब चैनल है जिस पर हम वीडियो बनाते हैं। और अच्छी खासी अर्निंग करते हैं। इसलिए हमको भी यहां से काफी अनुभव है कि यूट्यूब पर चैनल कैसे ग्रो किया जाता है। और आपको या आर्टिकल कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं।

Q : 1 दिन में यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे पाएं?

Ans : अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर पुराना चाहते हैं तो हमने जो स्टेप से बताए हैं आप उनको फॉलो करके कुछ दिनों में आप अपना 1000 सब्सक्राइबर पूरा कर सकते हैं

Q : 1000 सब्सक्राइबर पर कितने पैसे मिलते हैं?

Ans : 1000 सब्सक्राइबर पर कोई भी पैसे नहीं मिलते हैं लेकिन अगर आपका 1000 सब्सक्राइब बना और 4000 घंटे का वास टाइम पूरा हो जाता है तब आपको पैसे मिलना शुरू हो जाता है

Q : 500 सब्सक्राइबर पर कितने पैसे मिलते हैं?

Ans : अगर आप यूट्यूब पर काम करते हैं तो आपको पता होगा कि 500 सब्सक्राइबर पर कुछ नहीं होता है अगर आप यूट्यूब पर काम नहीं करते हैं तो आपको बता दूं 500 सब्सक्राइबर होने पर कुछ भी नहीं मिलता है

Q : यूट्यूब पर सब्सक्राइब कैसे बढ़ाए फ्री में?

Ans : यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के अभी के समय में सबसे बेस्ट तरीका है कि आप अपने यूट्यूब चैनल पर यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो अपलोड करें

Q : 1000 सब्सक्राइबर कब तक मिलेगा?

Ans : जब से आप काम करना शुरू करेंगे उसके बाद से आपका सब्सक्राइबर बढ़ाना शुरू हो जाएगा जितना ज्यादा आप काम करेंगे उतना जल्दी आपका सब्सक्राइबर बढ़ेगा

Q : मुझे फ्री यूट्यूब सब्सक्राइबर कहां मिल सकते हैं?

Ans : बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जहां से आप फ्री में सब्सक्राइबर खरीद सकते हैं लेकिन इसका कोई भी फायदा नहीं होने वाला है

Q : 100 सब्सक्राइबर पर क्या मिलता है?

Ans : 100 सब्सक्राइबर पर कुछ नहीं मिलता है अगर आप 1000 सब्सक्राइबर पूरा लेते हैं तो आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाता है उसके बाद आपको पैसे मिलने शुरू हो जाते हैं

Leave a Comment