Share Kya Hota Hai | Share क्या है?

Share क्या है? और Share क्या होता है? Company अपने Share को क्यों डिवाइड करता है और किस तरह की कंपनी में Share के कांसेप्ट पर काम करना जरूरी होता है तो आइए सबसे पहले हम जानते हैं कि Share Ky Hota Hai?

प्रश्न पर पर क्लिक करे और उत्तर पर जाए

Share Kya Hota Hai – What is Share in Hindi

Share का हिंदी मतलब होता है अंश या फिर हिस्सा और Share किसी कंपनी की पूंजी का एक सबसे छोटा पार्ट या हिस्सा होता है

हमारे Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now

मान लीजिए की ABC एक Company है जिसकी कुल पूंजी है ₹100 अब अगर ABC Company के ₹100 की पूंजी को अलग-अलग पार्ट में बांट दिया जाए तो हर एक पार्ट शेयर कहलाता है और इस तरह से ABC Company की पूंजी में टोटल 100 Share होंगे जिसमें प्रत्येक शेयर की कीमत ₹1 होंगे

इस तरह से आप देखेंगे कि ABC Company का शेयर 100 शेयर में से जिसके पास जितना Share होगा वह उस Company का उतना प्रतिशत मालिक होगा मान लीजिए आपके पास ABC Company के 100 Share में से 50 शेयर आपके पास है तो आप ABC Company के आधा मालिक हैं

लेकिन दोस्तों यह सिर्फ एक एग्जांपल है था जिसमें हम देखा कि ABC Company में 1% मालिक बनने के लिए सिर्फ 1 Share खरीदना पढ़ता था लेकिन क्या आप जानते हैं बड़ी बड़ी कंपनी में 1% मालिक बनने के लिए आपको लाखों और करोड़ों रुपए पैसे देना पड़ेगा तभी आप उस कंपनी के 1% मालिक बन पाएंगे जैसे हम बात करेंगे कि रिलायंस जिओ के बारे में Reliance Company में टोटल शेयर की संख्या है 6 करोड़ 33 लाख 92 हजार 675 शेयर हैं

Reliance Company का मालिक बनना चाहते हैं तब आपको इसका 6 करोड़ 33 लाख 92 हजार 675 शेयर खरीदने होंगे तभी आप Reliance Company के मालिक बन पाएंगे अभी Reliance Company के 1 शेयर की कीमत लगभग ₹2000 है तो आप अंदाजा लगा लें कि आप को कितना पैसा लगने वाला है

कहने का मतलब हमारा है यह है कि आप यदि किसी Company का 1 Share भी खरीद लेते हैं तो आप उस कंपनी का 1% का मालिक बन जाते हैं

कंपनी शेयर क्यों जारी करती है? – Why Companies issue Share?

Company शेयर को issue क्यों करती है पब्लिक के लिए हम लोग फिर से एक EXAMPLE से समझेंगे की Company शेयर को issue क्यों करती है पब्लिक के लिए हम आपको एग्जांपल से इसलिए समझते हैं ताकि आपको जल्दी समझ में आ सके

मान लीजिए आप आपकी एक Company है आप उस कंपनी के मालिक हैं और आप उस कंपनी को स्टार्ट किए थे और आपके पास सिर्फ एक करोड़ रुपए है

हमारे Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now

आपके पास जो एक करोड़ रुपए थे आप ने उन पैसों से आपने एक T-shirt बनाने वाली एक मशीन खरीद ली है और आपकी Company अच्छी तरह से चल रही है और आपकी Company अच्छी तरह से मुनाफा कमा रही है

लेकिन आप और ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं आप एक और T-shirt बनाने वाली मशीन को खरीदना चाहते हैं ताकि आपकी कंपनी और ज्यादा से ज्यादा T-shirt बना पाए और आपकी Company को ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो सके लेकिन आपके पास एक करोड़ रुपए नहीं हैं जो कि आप एक और T-shirt बनाने वाली मशीन को खरीद पाए तो हमारे पास कुछ ऑप्शन बन जाते हैं जहां से आप पैसे को ला सके

  1. किसी Bank से Loan सकते हैं
  2. आप अपने रिश्तेदारों से पैसे ले सकते हैं
  3. आप पब्लिक से पैसा ले सकते हैं

अगर आप पब्लिक से पैसे लेंगे तब आपको पब्लिक को पैसे के बदले कुछ आपको देना पड़ेगा तो कंपनी पैसे के बदले उन लोगों को उस कंपनी का Share देते हैं इस तरह से कोई भी Company अपने Company के Share को पब्लिक के लिए issue कराते है

Share Kya Hota Hai – शेयर कितने प्रकार के होते हैं?

Share मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है

  • Equity Share (इक्विटी शेयर)
  • Preference Share (परेफरेंस शेयर )
  • DVR Share (डी वी आर शेयर )

हमने इस आर्टिकल में सीखा की Share Kya Hota Hai? कंपनी Share को पब्लिक को क्यों देती है और Share कितने प्रकार के होते हैं और हमें आशा है कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो आप अपना फीडबैक हमें देना ना भूलें

Demat Account क्या है?

जिस तरह में बैंक में पैसे रखने के लिए एक Bank Account की जरूरत होती है उसी तरह हमें शेयर रखने के लिए एक Demat Account की जरूरत होती है बहुत सारी कंपनी अभी Demat Account ओपन करती है आप किसी भी कंपनी के साथ है Demat Account खोल सकते हैं लेकिन आप को ध्यान में रखना है कि वह कंपनी पुरानी हो अगर आप डिमैट अकाउंट खोलना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ें

शेयर कैसे खरीदते है?

Share खरीदना काफी आसान है अगर आप किसी भी Company के Share या Stocks को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास सबसे पहले एक Demat Account होना चाहिए तभी आप किसी भी कंपनी के Share को खरीद सकते हैं

Shareholder Kise Kehte Hain – शेयर होल्डर किसे कहते है

Shareholder कंपनी के मालिक को कहते हैं कंपनी जब भी अपने Share को Market में लाती है और जब कोई भी व्यक्ति उस कंपनी के Share खरीदता है तब वह उस कंपनी के मालिक और Shareholder बन जाते है

शेयर होल्डर का मतलब यह है कि अगर आप किसी Company के शेयर होल्डर बन जाते हैं तब कंपनी को अगर Profits होगी तब आपको भी Profits होगी अगर कंपनी Loss में जाएगी तो आप भी लॉस में जाएंगे

शेयर के फ़ायदे – Benefits of Shares

Share खरीदने की फायदे बहुत सारे हैं अगर आपको जिस company के Share खरीदते हैं और उस Share का दाम बढ़ जाता है तब आप जितने भी शेयर खरीदे हैं उसके भी दाम बढ़ जाएंगे

तब आप उसको ज्यादा दामों में Sell कर सकते हैं जो लोग भी कंपनी के शेयर खरीदते हैं तो कंपनी उसको साल में एक बार दो बार या तीन बार उसको Bonus भी देती है बोनस के रूप में कंपनी Share भी देती है या तो पैसे भी देती है

Share Kya Hota Hai Related FAQ

शेयर मार्केट को कैसे समझे?

शेयर मार्केटिंग समझना थोड़ा मुश्किल है लेकिन यह नामुमकिन बिल्कुल नहीं है आप शेयर मार्केट का जानकारी आपको यूट्यूब पर बहुत मिल जाएगी आप वहां से इसे शेयर मार्केट की जानकारी ले सकते हैं

कंपनी में शेयर का मतलब क्या होता है?

Share Kya Hota Hai? Share का मतलब होता हैं -“हिस्सा” और स्टॉक मार्केट की भाषा में इसे Share कहते हैं

भारत में कितने शेयर बाजार है?

भारत में कुल 23 शेयर बाजार कंपनी है जोकि आप को शेयर खरीदने में मदद करती है

शेयर मार्केट में इक्विटी क्या है?

शेयर मार्केट में इक्विटी किसी कंपनी का शेयर होता है जो आप से खेलते हैं तो आप उस कंपनी का मालिक बन जाते हैं

शेयर कौन जारी करता है?

Share कंपनी के मालिक जारी करता है

शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाए?

शेयर मार्केट से आप 3 तरह से पैसा कमा सकते हैं पहला है intraday trading दूसरा investing और तीसरा refer and earn.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में कितनी कंपनी है?

मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में टोटल 30 कंपनी है

भारत में शेयर बाजार की शुरुआत कब हुई?

भारत में शेयर बाजार की शुरुआत 1875 ईस्वी में की गई थी

भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज कौन सा है?

भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज मुंबई स्टॉक एक्सचेंज है मुंबई स्टॉक एक्सचेंज 1875 ईसवी में शुरुआत की गई थी

शेयर बाजार में कम से कम कितना पैसा लगा सकते है?

शेयर मार्केट में आप अपनी कमाई का कुल 2% ही लगाएं अगर ज्यादा पैसे नहीं लगाएं अगर आप ज्यादा पैसे लगाना चाहते हैं तो आपको शेयर मार्केट के बारे में जानकारी होना चाहिए

1 thought on “Share Kya Hota Hai | Share क्या है?”

  1. आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है, बहुत अच्छे तरीके से हर बात को समझाया है। आपकी हरेक बात आसानी से समझ में आ गई है।

    Reply

Leave a Comment