Meesho apps kya hai in hindi : प्रिय पाठको एक बार फिर से आपका स्वागत है अगर आप Meesho के बारे में कुछ नहीं जानते हैं meesho क्या है, Meesho कैसे काम करता है, meesho से कितने पैसे कमा सकते हैं, meesho पर भरोसा कर सकते हैं या नहीं
अगर आपके मन में इस तरह के कोई भी सवाल है तो इस सारे सवालों के जवाब आपको इस Article में मिलने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल में हमने आपको पूरी Details के साथ बताएं हैं कि मीशो एप क्या है, मीशो कैसे काम करता है
इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए हमें आशा है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन में कोई भी सवाल नहीं रहेगा अगर फिर भी आपके मन में इस तरह के कोई भी सवाल रह जाता है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं
प्रश्न पर पर क्लिक करे और उत्तर पर जाए
मीशो क्या है – Meesho apps kya hai in hindi
Meesho kya hai in hindi : Meesho App एक Reselling Application है Meesho India का सबसे बड़ा और सबसे अच्छा एक Reselling Application है जो कि Meesho Application काफी लोगों के द्वारा Use किया जाता है
Meesho App से बहुत सारे लोग पैसे कमाते हैं और बहुत सारे लोग यहां से काफी कम कीमत में अपने सामान को मंगाते हैं अगर आप भी सोच रहे हैं कि मीशो से पैसे कैसे कमाए तो आप नीचे पढ़ सकते हैं
Meesho पर लगभग 1 करोड़ से ज्यादा लोग सामान बेचते हैं और इंडिया में Meesho से सामान खरीदने वाले लगभग 7 करोड़ से ज्यादा लोग हैं और 24000 हजार से ज्यादा पिन कोड पर Meesho delivery करता है Meesho पर लगभग 700 से ज्यादा Categories के सामान उपलब्ध है
मीशो एप से शॉपिंग कैसे करें
अगर आप Meesho Apps को डाउनलोड किए हैं और आप नहीं जानते हैं कि किस तरह से Meesho Apps पर शॉपिंग करते हैं तो हम आपको बताते हैं किस तरह से Meesho पर शॉपिंग कर सकते
हमने ऊपर में स्टेप बाय स्टेप बताया है कि आप इस पर अपना अकाउंट कैसे बना सकते हैं सबसे पहले आपको Meesho Apps पर अकाउंट बनाना होगा उसके बाद आप अपना एड्रेस डाल दीजिए ताकि आपका कोई भी प्रोडक्ट आपके घर तक पहुंचाया जा सके उसके बाद आप जो भी शॉपिंग कर रहे हैं उसको आर्डर करें उसके बाद पेमेंट करने का ऑप्शन आएगा तो पेमेंट पर कर दे उसके बाद आपका सामान आपके घर तक पहुंचा दिया जाएगा इसमें आपको 7 से 10 दिन तक समय लगता है
मीशो पर क्या क्या मिलता है?
Meesho Apps पर आपको बहुत सारी चीजें मिल जाएगा जैसे कि कपड़े, किचन के सामान, खेलने के सामान और भी बहुत सारे प्रोडक्ट, आप एक बार Meesho Apps को डाउनलोड करके एक बार इस्तेमाल करके जरूर देखें
मीशो इतना सस्ता क्यों है?
मीशो एप्लीकेशन पर सामान इतना सस्ता इसलिए मिलता है क्योंकि मीशो एप्लीकेशन पर कोई दुकानदार समान नही बेचता है बल्कि मीशो एप्लीकेशन पर डायरेक्ट होलसेलर वाले सामान बेचते हैं इसलिए मीशो एप्लीकेशन पर इतना सस्ता सामान मिलता है
मीशो Help Line नंबर क्या है?
मीशो Help Line नंबर – 08061799600
मीशो Help Mail ID – Help@Meesho.Com
kya meesho app safe hai
जी हां मीशो एप्लीकेशन काफी सुरक्षित है और यह December 2015 में Start हुआ था Meesho लगभग 5 सालों से काम कर रही है यह कंपनी Bangalore, Karnataka, India उपस्थित में है Meesho में लगभग 700 से ज्यादा लोग काम करते हैं
मीशो के मालिक कौन है (Who is the founder of Meesho)
Meesho के मालिक Vidit Aatrey और Sanjeev Barnwal है
Meesho app Download Kaise karte hain
Meesho Application को आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं अगर आप चाहे तो आप यहां पर क्लिक करके Meesho Application को डाउनलोड कर सकते हैं
Meesho app Download Link – Download
Meesho me account kaise banaye in hindi
इन कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप Meesho पर अपना अकाउंट बना सकते हैं
Step 1 : सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर जाइए और Meesho को Search कीजिए Meesho आने के बाद आप उस को इंस्टॉल कीजिए
Meesho app Download Link – Download
Step. 2. इसको ओपन कीजिए ओपन करने के बाद आपको यहां पर अपना मोबाइल नंबर इंटर करना है इंटर करने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसको आपको यहां पर डालकर वेरीफाई करना है
Step 3 : इसमें आप अपना Bank Account जोड़ें
Step 4 : इसमें आपको दिखाएगा आप कितने प्रोडक्ट को शेयर किए हैं
Step 5 : जितना भी आपकी कमाई होगी आपको इसमें दिखाएगा
Step 6 : इससे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं
Step 7 : यहां पर आपको बहुत चैलेंज मिलेंगे यह इसको आप कंप्लीट करते हैं तो आपको यहां पर कुछ पैसे मिलेंगे
Step 8 : इसमें आप कुछ भी जीत सकते हैं
Step 9 : इसमें आप मेरा रेफर कोड डालें – SHIVAMK233
अब आपका meesho का अकाउंट बन गया है अब आप अपने दोस्तों के साथ किसी भी प्रोडक्ट को शेयर कर सकते हैं और उसमें आप मुनाफा कमा सकते हैं
Meesho product quality in hindi
Meesho की products quality काफी अच्छी होती है क्योंकि जब भी कोई व्यक्ति समान आर्डर करके अपने मंगाता है तब उससे Custmer उससे कॉल करके Feedback लेता है ताकि उसे products quality खराब नहीं मिले और इसी के माध्यम से वो अपने products quality को अच्छी बनाये रखता है
Meesho refund policy hindi
बीजों की Refund policy भी काफी अच्छी है अगर कोई Product कस्टमर को satisfied नहीं करता है तो वह अपने Product को काफी आसानी के साथ उसको Return & Exchange कर सकता है लेकिन यह Return & Exchange 7 दिनों के अंदर होना चाहिए तभी आप Return & Exchange कर सकते हैं
मीशो की विशेषताएं क्या हैं?
Meesho Application के काफी सारे विशेषता है जो कि इसे खास बनाती है Meesho का प्रोडक्ट काफी अच्छी होती है और काफी सस्ती होती है कोई भी सामान आपके घर आने बाद आप उसको पैसे दे सकते हैं
अगर आपको सामान में कोई गड़बड़ा होजाती है तब आप उसको बड़ी आसानी के साथ Return कर सकते हैं जब भी कोई आप कोई सामान Order किए है तो आप उसे बड़ी आसानी के साथ Track सकते हैं कि वह Order अभी कहां पर है
कोई भी सवाल आपके मन में Meesho के प्रति है तो आप उसके customer care से पूछ सकते हैं वह हमेशा आपकी मदद करेंगे यह सारे Meesho के फीचर्स है जो कि Meesho को सबसे खास बनाती है
मीशो एप से पैसे कैसे कमाए 2021?
सबसे पहले आपको मिस्र एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा उसके बाद आपको यहां पर अकाउंट बनाना पड़ेगा यह काफी इजी प्रोसेस है तो आप इसे बड़ी आसानी के साथ अपना अकाउंट बना लेंगे
Account बनाने के बाद इसमें आपको Bank Account जोड़ना पड़ेगा ता कि जब भी आप कोई पैसा यहां से कम आएंगे तो आपको आपके Bank Account में मिल जाएगा
अगर आप Meesho से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Meesho से काफी आसानी के साथ इस से पैसे कमा सकते हैं अगर आप इसमें हर रोज 2 से 3 घंटे काम करते हैं तो यहां से आप 10 से ₹15000 तक अपना कमा सकते हैं Meesho से पैसे कमाने के लिए तीन मुख्य तरीके जो कि आप इन 3 तरीकों से मीशो से पैसे कमा सकते हैं
मीशो एप से पैसे कमाने के तरीके?
- Products को बेच करके
- किसी दोस्तों को Invite कर के
- Meesho पर खुद का सामान Sell सामान बेचकर
1. Products को बेच करके
जैसे ही आप Meesho को Open करेंगे तो यहां पर आपको बहुत सारे Product मिलेंगे जिसको आपको अपने दोस्तों के साथ या अपने family members के साथ इस Product को शेयर करेंगे
जब भी किसी व्यक्ति को कोई भी सामान पसंद आता है तब आप उस सामान को Order करेंगे
कोई सामान Order करने से पहले उस व्यक्ति का Address और Mobile Number लेना पड़ेगा तब आप उस सामान को उस व्यक्ति Address पर Order करेंगे ताकि वह सामान उस व्यक्ति के घर पर पहुंच जाएं
इसमें सिर्फ आपको सामान उसके Address पर समान को Order करना होता है उसके बाद आपको कुछ नहीं करना पड़ता है जितना भी सारा काम होगा वह Meesho वाले करेंगे
अब बात आती है कि Meesho से पैसे कैसे कमाए
जैसे किसी Product आपको Meesho पर आपको 100 रुपये का मिल रहा हैं तो आप उसे अपने हिसाब से उसे बेच सकते है
किसी Product को आप 200, 350, 500 रुपये में बेचते है तो आपको सामान का डैम और 100 और डिलीवरी चार्ज उसको देना पड़ेगा उसके बाद आपके पास जितना पैसा बचेगा वह सभी पैसा आपका हो जायेगा
जैसे 200 का आप सामान बेचते है और 40 रुपये डिलीवरी चार्ज है तो आपको 160 रुपए मिलेंगे यह ₹160 आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा
2. किसी दोस्तों को Invite कर के
Meesho Application आप अपने दोस्तों को शेयर करके यहां से पैसा कमा सकते हैं जब भी आप इस Application को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं
और वहां पर अकाउंट बनाता है तो आपको और कोई भी एक Product Order करता है तब आपको प्रत्येक रेफर का ₹1000 मिलेगा
जब भी वह व्यक्ति कोई भी सामान ऑर्डर करता है 25% का कमीशन मिलता है यह कमीशन लगातार आपको तीन समान तक तक मिलता है
यहां पर weekly challenge होते रहता है जितने आप ज्यादा Friends को Invite करेंगे उतने आपको ज्यादा पैसे मिलेंगे और इसके weekly challenge में आप Participant कर सकते हैं और यहां पर भी बहुत सारे Offers रहते हैं जिसको आप जीत कर पैसे कमा सकते हैं
3. Meesho पर खुद का सामान Sell सामान बेचकर
अगर आप के पास कोई भी सामान है या आपके अगल बगल में कोई भी चीज मैन्युफैक्चरिंग करता है तो आप उससे बात कर के उस सामान को बेच सकते हैं
इसमें आपको सबसे पहले meesho reseller पर अकाउंट बनाना होता है और यहां पर आपको कुछ Documents लगेंगे उसके बाद आप यहां पर अपना सामान को बेच सकते हैं
आप अपने सामान को Meesho पर जब भी लिस्ट करते हैं और जब भी वहां से कोई Order आता है तो आप सिर्फ उस सामान को पैक करके रखें Meesho वाले आएंगे और आपके सामान को लेकर जायेंगे
उस सामान को उस व्यक्ति तक पहुंचाएगा जो व्यक्ति समान आर्डर किया है उसके बाद आपको आपका पैसा आपके Bank Account में मिल जाएगा या काफी आसान तरीका है अपने सामान को बेचने का और यहां पर काफी कम चार्ज लगता है सामान बेचने का
Meesho से ज्यादा ऑर्डर कैसे लाएं
Meesho Me Jyada Order Kaise Laye या ढूंढ रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे methods बताने वाले हैं जिसको आप ज़्यदा से ज्यादा Order है आप social media का यूज करके यहां से ज्यादा से ज्यादा Order ला सकते हैं और यहां से आप जितना ज्यादा ऑर्डर लाते हैं उतना ही आपकी कमाई होगी
Meesho ज्यादा Order लाने के लिए इन सोशल मीडिया का उपयोग करें और यह आप बहुत ही ज्यादा Order ला सकते हैं
- Telegram
- YouTube
- Website
WhatsApp से ज्यादा ऑर्डर कैसे लाएं
WhatsApp से ज्यादा Order लाने के लिए आप एक WhatsApp का Group बनाएं उसके बाद उस Group में आप अपने family member और अपने Friends को ऐड कर सकते हैं
उस ग्रुप का नाम shopping से रिलेटेड कोई नाम रख सकते हैं और उस ग्रुप में आप हर रोज कोई अच्छी-अच्छी product शेयर करें और वहां से Order आने के ज्यादा चांस रहेंगे
Facebook से Meesho का ज्यादा से ज्यादा ऑर्डर कैसे लाएं
जैसा कि आप लोग को पता है फेसबुक कितना बड़ा social media प्लेटफॉर्म है Facebook की मदद से आप Meesho का Order बहुत ही ज्यादा ला सकते हैं आपको यहां पर ज्यादा कम करने की जरूरत नहीं है
Facebook पर आपको एक marketplace मिल जाता है जो कि वहां पर आप अपने product को लिस्ट कर सकते हैं और जब भी कोई आपके पास Order आएगा तब आप उसके Address पर उस सामान को भेज सकते हैं
Telegram से Meesho का ज्यादा से ज्यादा ऑर्डर कैसे लाएं
Telegram की मदद से आप काफी ज्यादा Order ला सकते हैं Telegram बहुत ही ज्यादा पॉपुलर social media है यहां पर आपको बहुत सारे लोग मिल जाएंगे जिसको आप अपने ग्रुप में ऐड कर सकते हैं और यहां से ज्यादा से ज्यादा Order ला सकते हैं
YouTube से Meesho का ज्यादा से ज्यादा ऑर्डर कैसे लाएं
Meesho से ज्यादा से ज्यादा Order लाने के लिए आप YouTube का उपयोग कर सकते हैं YouTube पर आप कोई भी प्रोडक्ट का वीडियो बनाकर अपलोड कर दें और उसमें आप अपना मोबाइल नंबर या अपने WhatsApp group का नंबर ऐड कर दीजिए ताकि जब भी किसी को वह प्रोडक्ट पसंद आए तब आप उससे Order लेकर उस सामान को Order कर सकते हैं
Website से Meesho का ज्यादा से ज्यादा Order कैसे लाएं
Website से Meesho का Order ज्यादा से ज्यादा लाने के लिए आप एक खुद का एक E-commerce Website बना सकते हैं यहां पर आपको सिर्फ ₹1000 लगेंगे Website बनाने के उसके बाद आपका Website बनकर तैयार हो जाएगा
उसके बाद आप अपने Website को अलग-अलग जगह पर शेयर कर सकते हैं ताकि जब भी कोई वहां से आर्डर आए तब आप उस आर्डर को Meesho में Order लगा सकते हैं और यहां से earning अपना स्टार्ट कर सकते हैं
Meesho apps kya hai in hindi – अंतिम शब्द
Meesho apps kya hai in hindi : हमने आपको Meesho के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है और हमें आशा है कि मीशो क्या है (Meesho apps kya hai), मीशो कैसे काम करता है, क्या मीशो एप्लीकेशन सेफ है इस तरह के सारे सवाल का जबाब मिल गया होगा फिर भी आपके मन में कोई सवाल रह जाता है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं
Meesho kya hai in hindi FAQ
Q. मीशो एप में पैसे कैसे कमाते हैं?
Ans. Meesho Application से आप दो तरीके से पैसे कमा सकते हैं पहला तरीका आप किसी दोस्तों को products शेयर कर सकते हैं और उसमें अपना प्रॉफिट ऐड कर सकते हैं और दूसरा तरीका है आप किसी दोस्त को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं
Q. मीशो क्या है हिंदी?
Ans. Meesho एक इंडिया का नंबर 1 reselling Application है जब से आप किसी भी प्रोडक्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके पैसा कमा सकते हैं
Q. क्या मीशो एप सेफ है?
Ans. जी हां Meesho काफी सेफ है इसको आप बड़ी आसानी के साथ यूज कर सकते हैं क्योंकि Meesho इंडिया में 5 सालों से काम कर रही है और यह काफी Trusted वेबसाइट है
Q. क्या Meesho ऐप से कुछ बेचने के लिए पैसे लगाने पड़ते हैं?
Ans. जी नहीं Meesho को आप फ्री में यूज कर सकते हैं और Meesho से आप पैसे भी कमा सकते हैं जो कि काफी अच्छी एप्लीकेशन है
Q. क्या Meesho में Cash on Delivery होता हैं?
Ans. जी हां मिशन में Cash on Delivery अवेलेबल है आप के Cash on Delivery से किसी भी प्रोडक्ट को आप मंगा सकते हैं इसमें ऑनलाइन की पेमेंट की सुविधा भी उपलब्ध है चाहे तो आप इसे ऑनलाइन भी अपना पेमेंट कर सकते हैं
इन्हें भी पढ़ें
meesho par Free delivery hoti hai
Haa Free Delivery hota hai lakin Kabhi Kabhi