हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि ई श्रम कार्ड क्या है? E Shram Card Benefits In Hindi, ई श्रम कार्ड के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में मिलेगा
क्या आप ई श्रम कार्ड बनवाना चाहते हैं और आप ई श्रम कार्ड के फायदे के बारे में जानना चाहते हैं कि ई श्रम कार्ड के कौन-कौन फायदे हैं तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको यह ई श्रम कार्ड के बारे में पूरी जानकारी दिए हैं और E Shram Card Benefits In Hindi, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा की E Shram Card क्या है? और e shram card ke fayde in hindi
e Shram card क्या है?
e Shram card एक तरह का Aadhaar Card की तरह होता है लेकिन यह आधार कार्ड से बिल्कुल ही अलग होता है इस कार्ड को इसलिए बनाया गया है ताकि जो लोग नौकरी नहीं करते हैं या जो लोग मजदूरी करते हैं उन लोगों को सरकार की तरफ से कुछ लाभ मिल सके
जब 2019 में Lockdown लगा था तो बहुत सारे लोग को काफी सारा परेशानी हुआ था जो लोग मजदूरी करते थे उन लोगों को काम मिलना बंद और वह लोग बेरोजगार हो गए थे सबसे ज्यादा मजदूर लोगों को परेशानी हुआ था
जिन मजदूर की कमाई पर उनका घर चलता था उसे Lockdown में काफी सारी परेशानी हुआ था और जब Lockdown लगा तो पूरा देश में सभी लोगों को घर में रहने का आदेश दिया गया लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी मजदूर को हुआ मजदूर ना तो कोई काम कर पाते थे और नहीं वह अच्छे से खाना खा पाते थे
इसी को ध्यान में रखकर सरकार ने e Shram Card का बनाने का आदेश दिया ताकि जो लोग मजदूरी करते हैं उन लोगों को उसका लाभ मिल सके सरकार ने इ श्रम कार्ड के के अंतर्गत बहुत सारे योजना भी बनाए हैं जो कि मजदूर को काफी फायदा पहुंचेगा
जो लोग मजदूर हैं उन लोगों को इ श्रम कार्ड जरूर बनवाना चाहिए ताकि उसे सरकार की तरफ से आने वाली सभी चीजों का लाभ मिल सके
सरकार ने मजदूरों की सहयता करने के लिए e Shram Card बनवाने का आदेश दिया जो लोग इ श्रम कार्ड बनवा लिए हैं उनके खाता में ₹1000 आ चुके हैं सरकार ने पहली किस्त भेज दी है जो कि सभी इ श्रम कार्ड धारकों को उनके बैंक खाते में पैसे मिल गए हैं और जिनको अभी तक पैसे नहीं मिले हैं वह कुछ दिन तक रुके
e shram card yojana details
Scheme Name | E Shram Card Yojana |
Launch Date | 26 अगस्त 2021 |
Website | https://eshram.gov.in/ |
Helpline number | 14434, 011-23389928 |
Department | श्रम और रोजगार मंत्रालय |
कितने लोगों ने आवेदन कर दिया | 20 करोड़ से अधिक |
Registrations type | Self/CSC |
e shram card eligibility in hindi
बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल भी आता है कि ई श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है और किसको किसको इस ई श्रमिक कार्ड बनवाना चाहिए
- जिसे रिटायरमेंट पेंशन नहीं मिलता हो
- जिसका PF नहीं कटता हो
- असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला
- उम्र 16 से 59 साल
- इनकम टैक्स ना देता हो
ई श्रमिक कार्ड कौन कौन बनवा सकता है
जब सरकार से पूछा गया कि ई श्रम कार्ड कौन बना सकता है तो सरकार ने ट्वीट करके यह जवाब दिया आप यहां पर देख सकते हैं इसलिए हम आपको बता दें कि ई श्रम कार्ड कोई भी व्यक्ति बना सकता हैं जो मजदूरी करता है आप यहां पर दे सकते हैं कौन-कौन लोग ई श्रम कार्ड बनवा सकता है
घर का नौकर, नौकरानी, काम वाली बाई, खाना बनाने वाली बाई, सफाई कर्मचारी, गार्ड, ब्यूटी पार्लर की वर्कर, नाई, मोची, दर्ज़ी ,बढ़ई , प्लम्बर, बिजली वाला, इलेक्ट्रीशियन, पोताई वाला, पेंटर, टाइल्स वाला, वेल्डिंग वाला, खेती वाले मज़दूर, नरेगा मज़दूर, ईंट भट्ठा के मज़दूर, पत्थर तोड़ने वाले, खदान मज़दूर, फाल्स सीलिंग वाला, मूर्ती बनाने वाले, मछुवारा, रेजा, कुली, रिक्शा चालक, ठेला में किसी भी प्रकार का सामान बेचने वाला, चाट ठेला वाला, भेल वाला, चाय वाला, होटल के नौकर,वेटर, रिसेप्शनिस्ट, पूछताछ वाले क्लर्क, ऑपरेटर, हर दुकान का नौकर,सेल्समैन, हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला, चरवाहा, डेयरी वाले, सभी पशुपालक, पेपर का हॉकर, जोमैटो स्विगी के डिलीवरी बॉय, डिलीवरी बॉय, कूरियर वाले, नर्स, वार्डबॉय, मंदिर के पुजारी
E Shram Card Benefits In Hindi
- ई श्रम से जुड़ने के बाद कई फायदे मिलेंगे
- ई श्रम कार्ड बनवाने के बाद लोगों को दुर्घटना बीमा की सुविधा मिलती है
- PMSBY के तहत विकलांग को ₹1 लाख से ₹2 लाख तक का बीमा कवर मिलेगी
- पहली किस्त की राशि ₹1000 मिल चुकी है
- दूसरी किस्त मार्च में आएगी
- नए नए रोजगार के अवसर मिलेंगे
E Shram Card online Apply
Register On e-Shram इस वेबसाइट पर जाना है और आपको आपका आधार कार्ड में जो भी मोबाइल नंबर है उसको दर्ज करना है उसके बाद कैप्चा भरना है कैप्चा भरने के बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है ओटीपी भरने के बाद यह स्टेटस को फॉलो करके आप इस ई श्रम कार्ड बना सकते हैं
1. Personal Information
2. Address
3. Education Qualification
4. Occupation
5. Bank Details
6. Previews Self-declaration
7. UAN Card Download And Print
निष्कर्ष
e shram card ke fayde in hindi : हमने आपको इ श्रम कार्ड क्या है? इ श्रम कार्ड के फायदे क्या है? इसके बारे में पूरी जानकारी दिए हैं अगर आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ही इ श्रम कार्ड के बारे में पूरी जानकारी मिल गई है तो आप हमें कमेंट में अपना फीडबैक जरूर दें अगर कोई भी सवाल है तो हमें कमेंट में पूछ सकते हैं
e shram card ke fayde in hindi FAQ
Q. e shramik card kya hai?
Ans. ई श्रम कार्ड एक प्रकार से Aadhar Card की तरह होता है जो कि सरकार की तरफ से आने वाली कई योजना का लाभ मिलेगी
Q. E Shram कार्ड से क्या लाभ है?
Ans. ई श्रम कार्ड के कई फायदे हैं जो लोग मजदूरी करते हैं उनके खाते में एक ₹1000 दिए गए हैं और इनके कई फायदे हैं
Q. ई-श्रम योजना क्या है
Ans. ई श्रम योजना मजदूरों के लिए चलाया गया है ताकि मजदूर लोगों को सरकार की तरफ से लाभ मिल सके
Q. श्रम रोजगार योजना ऑनलाइन फॉर्म
Ans. अगर आप ई श्रम योजना में फॉर्म भरना चाहते हैं और ई श्रम कार्ड बनाना चाहते हैं तो आप https://eshram.gov.in/ इस वेबसाइट पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं
Q. ई श्रमिक कार्ड के फायदे
Ans. ई श्रम कार्ड के फायदे आपके खाते में ₹1000 दिए गए हैं और आपका दुर्घटना बीमा होता है और कई तरह के योजना के लाभ मिलते हैं
Q. ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं
Ans. ई श्रम कार्ड आप अपने मोबाइल से बना सकते हैं या तो आप किसी दुकान पर जाकर बनवा सकते हैं
Q. ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड
Ans. जब आपका इस ई श्रम कार्ड बन जाएगा तब आपको वहां से डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा आप यहां से डाउनलोड कर पाएंगे
Q. श्रमिक कार्ड में कितने पैसे आ रहे हैं?
Ans. अभी के समय में सभी के खाते में ₹1000 भेज दिए गए हैं दूसरी किस्त की राशि मार्च में आएगी
Q. श्रमिक कार्ड की वेबसाइट कौन सी है?
Ans. ई-श्रम कार्ड की वेबसाइट https://eshram.gov.in/ यह है आप इस वेबसाइट से श्रम कार्ड बनवा सकते हैं
Q. श्रमिक कार्ड कैसे चेक करें Bihar?
Ans. ई-श्रम कार्ड की वेबसाइट यह है https://eshram.gov.in/ इस website से ई श्रम कार्ड चेक कर सकते है