Domain Name Kaise Chune : यदि आप अपना Website बना रहे हैं या बनाना चाहते हैं तो तो उसके लिए आपको सबसे पहले उस Website का Domain Name को चुनना होगा कि कौन सा Domain Name सही रहेगा तो इस Article में आपको यही पढ़ने के लिए मिलेगा कि आपको अपने बिजनेस के लिए किस तरह का Domain Name लेना चाहिए और यदि आप Domain ले रहे हैं तो Domain लेने से पहले आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
प्रश्न पर पर क्लिक करे और उत्तर पर जाए
Domain Name Kya Hota Hai in Hindi?
अगर हम Domain Name की बात की जाए तो Domain Name वह होता है जो कि आपके Website को खोजने में आपकी मदद करता है
आपके पास Domain Name नहीं होगा तो आपके वेबसाइट पर लोग नहीं पहुंच पाएंगे हम इसे आसान भाषा में कहे तो की किसी भी व्यक्ति तक पहुंचने के लिए उसका नाम और एड्रेस रहना जरूरी होता है तो उसी प्रकार किसी के वेबसाइट पर पहुंचने के लिए उसका नाम और उसका एड्रेस जरूरी होता है
इसमें Domain Name आपका कुछ भी हो सकता है आपका Domain Name किस अक्षर से भी शुरू हो सकता है और नंबर से भी शुरू हो सकता है या दोनों मिल के भी आपका Domain Name बन सकता है Domain का हिंदी Name होता है (Domain Naming System)
- google.com
- facebook.com
- twitter.com
- youtube.com
- instagram.com
यह सारे Domain Name है और .Com की बात की जाए तो यह एक Extension. है जो कि आप इसमें कुछ भी ऐड कर सकते हैं जैसे कि .in, .com .Net, .gov, .org, .xyz, .Online इस तरह के Extension. को आप ऐड कर सकते हैं
डोमेन के प्रकार के होते है (There are Types of Domains)
वैसे तो Domain Name आपको बहुत सारे Types के देखने के लिए मिल जाएगा मगर इसमें से कुछ डोमेन TLD Domain (Top Level Domains) होते हैं जो कि ज्यादातर यूज होते हैं
- .com (Commercial Internet)
- .org (organization)
- .net (network)
- .gov (government)
- .edu (education)
- .name (name)
- .biz (business)
- .info (information)
TLD Domain Kya Hota Hai in Hindi
यदि आप कोई भी Domain को बुक कर रहे हैं तो आपको TLD Domain (Top Level Domains) हमेशा लेना चाहिए क्योंकि इसकी वैल्यू काफी ज्यादा होती है और यह लोगों के दिमाग में ज्यादा रहता है और यदि आपका Website भी Top Level Domains में है तो कोई भी व्यक्ति आपका Website आसानी से ढूंढ सकता है यही होता है कि Top Level Domains लेने का
- .com
- .in
- .gov
- .co
- .co.in
- .net
- .org
Best Domain Name Registration Company In India
यदि आप कोई भी Domain खरीद रहे तो आप एक अच्छी कंपनी के साथ खरीदें क्योंकि इसमें आपका बहुत सारा मेहनत लगा हुआ है यदि कुछ Problem हो गई तो आपका पूरा वेबसाइट बर्बाद हो सकता है इसलिए हम आपको कुछ अच्छी कंपनी के नाम बता दें जो कि आप उन कंपनी से अपना Domain Name खरीद सकते हैं
Top Best Domain Name Registrars in 2021
- GoDaddy
- NameCheap
- BigRock
- Google Domains
- Domain.com
- Name.com
- BlueHost
- Hostinger
- HostGator
- SiteGround
Domain Name Kaise Chune – हिंदी में जानकारी
खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
यदि आप कोई भी Domain खरीद रहे तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए यदि आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो आपको आगे जाकर कोई समस्या नहीं होगी
- अच्छी Company के साथ Domain खरीदें
- उस Domain को Google ने Ban तो नहीं किया है
- हमेशा TLD Domain खरीदें
- अपने डोमेन में Number, हैपन Use ना करें
- आसानी से बोला जा सके
Domain Name Kaise Chune : हमें आशा है कि आपको Domain Name Kaise Chune in hindi 2021 आर्टिकल पसंद आया होगा यदि आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लिया है तो आपको समझ में आ गया होगा कि आप अपने Business या Website के लिए कौन सा डोमेन नेम खरीदना चाहिए हैं अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो अपना Feedback देना ना भूलें इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
डोमेन नाम क्या है?
डोमेन नेम एक वेबसाइट का नाम होता है जैसे कि google.com, facebook.com Domin में आप कुछ भी ले सकते हैं
डोमेन नाम कैसे बनाये?
Domain Name में आप Alphabet से बना सकते हैं इसमें आप अपने हिसाब से कोई भी Domain Name बना सकते हैं और उसके बाद उसे खरीद सकते हैं
डोमेन नाम की आवश्यकता क्यों होती है?
Domain Name आपको इतनी जरूरी होता है अगर आप अपने बिजनेस को Online लेकर जाना चाहते हैं तो आपके बिजनेस के लिए एक नाम होना जरूरी होता है जो कि लोग आपकी Website पर आ सके
डोमेन कैसे खरीदे
अगर आप Domain Name खरीदना चाहते हैं तो आप बड़ी-बड़ी वेबसाइट के साथ आप अपना Domain Name खरीद सकते हैं जैसे कि Goddady, Namecheep, Bluhost इस तरह के काफी है जहां से आप अपना डोमेन खरीद सकते हैं
यह भी पढ़ें