देश भक्ति गीत लिरिक्स (Desh Bhakti Geet) – desh bhakti geet in hindi lyrics, desh bhakti geet likha hua, desh bhakti geet in hindi download, desh bhakti geet pdf, desh bhakti geet chahiye, desh bhakti geet 26 january, desh bhakti geet list, desh bhakti geet lyrics in hindi pdf
Desh Bhakti Geet – दोस्तों आपको बता दें कि अगर आप देशभक्ति कविता या देशभक्ति गीत ढूंढ रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसी देशभक्ति गीत देने वाले हैं जो कि आप इनको याद करके अपने स्कूल और कॉलेज में गा सकते हैं
जो की काफी शानदार है और आपको यह भी बताते हैं की सबसे ज्यादा फेमस कविता कौन है तो आप इनको भी याद करके अपने स्कूल और कॉलेज में गा सकते हैं देश भक्ति गीत लिखित में
भारत में कई प्रसिद्ध देशभक्ति गीत हैं। कुछ सबसे लोकप्रिय गीत इस प्रकार हैं:
- वन्दे मातरम् (Vande Mataram)। यह गीत बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा लिखा गया था और इसका उपयोग भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान एक राष्ट्रीय गीत के रूप में किया गया था। यह गीत भारत के राष्ट्रीय गीत के रूप में भी मान्यता प्राप्त है।
- सारे जहाँ से अच्छा (Saare Jahan Se Achcha)। यह गीत रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखा गया था और यह भारत के राष्ट्रीय गान के रूप में जाना जाता है। यह गीत देश की एकता और अखंडता की भावना को व्यक्त करता है।
- कदम-कदम बढ़ाए जा (Kadam-Kadam Badhaye Ja)। यह गीत मदन मोहन मालवीय द्वारा लिखा गया था और यह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान एक लोकप्रिय देशभक्ति गीत था। यह गीत देशवासियों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के लिए लिखा गया था।
- मेरा रंग दे बसंती (Mera Rang De Basanti)। यह गीत शेखर कपूर द्वारा लिखा गया था और यह फिल्म “रंग दे बसंती” (2006) के लिए बनाया गया था। यह गीत देश की युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को जागृत करने के लिए लिखा गया था।
इन गीतों के अलावा, भारत में कई अन्य प्रसिद्ध देशभक्ति गीत हैं। ये गीत देश के इतिहास, संस्कृति और लोगों की भावनाओं को दर्शाते हैं। वे भारत के नागरिकों के लिए प्रेरणा और एकता का स्रोत हैं।
प्रश्न पर पर क्लिक करे और उत्तर पर जाए
ऐ मेरे वतन के लोगों लिरिक्स
ऐ मेरे वतन के लोगों,
तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का,
लहरा लो तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलो सीमा पर,
वीरों ने हैं प्राण गवाये
कुछ याद उन्हें भी कर लो,
कुछ याद उन्हें भी कर लो
जो लौट के घर ना आये,
जो लौट के घर ना आये
ऐ मेरे वतन के लोगों,
ज़रा आँख में भर लो पानी
जो शहीद हुये हैं उनकी,
ज़रा याद करो कुर्बानी
ऐ मेरे वतन के लोगों,
ज़रा आँख में भर लो पानी
जो शहीद हुये हैं उनकी,
ज़रा याद करो कुर्बानी
तुम भूल ना जाओ उनको
इसलिए सुनो ये कहानी
जो शहीद हुये हैं उनकी,
ज़रा याद करो कुर्बानी
जब घायल हुआ हिमालय,
ख़तरे में पड़ी आज़ादी
जब तक थी साँस लडे वो..
जब तक थी साँस लडे वो,
फिर अपनी लाश बिछा दी
संगीन पे धर कर माथा,
सो गये अमर बलिदानी
जो शहीद हुये हैं उनकी,
ज़रा याद करो कुर्बानी
जब देश में थी दीवाली,
वो खेल रहे थे होली
जब हम बैठे थे घरों में..
जब हम बैठे थे घरों में ..
वो झेल रहे थे गोली
थे धन्य जवान वो अपने,
थी धन्य वो उनकी जवानी
जो शहीद हुये हैं उनकी,
ज़रा याद करो कुर्बानी
कोई सिख कोई जाट मराठा
कोई सिख कोई जाट मराठा
कोई गुरखा कोई मदरासी
कोई गुरखा कोई मदरासी
सरहद पर मरनेवाला…
सरहद पर मरनेवाला
हर वीर था भारतवासी
जो खून गिरा पर्वत पर,
वो खून था हिन्दुस्तानी
जो शहीद हुये हैं उनकी,
ज़रा याद करो कुर्बानी
थी खून से लथपथ काया,
फिर भी बंदुक उठाके
दस दस को एक ने मारा,
फिर गिर गये होश गँवा के
जब अंत समय आया तो…
जब अंत समय आया तो
कह गये के अब मरते हैं
खुश रहना देश के प्यारों,
खुश रहना देश के प्यारों,
अब हम तो सफ़र करते हैं
अब हम तो सफ़र करते हैं
क्या लोग थे वो दीवाने,
क्या लोग थे वो अभिमानी
जो शहीद हुये हैं उनकी,
ज़रा याद करो कुर्बानी
तुम भूल ना जाओ
उनको इसलिए कही ये कहानी
जो शहीद हुये हैं उनकी,
ज़रा याद करो कुर्बानी
जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद की सेना
जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद की सेना
जय हिंद,जय हिंद,जय हिंद
जय हिंद,जय हिंद,जय हिंद
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों लिरिक्स
कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों।
साँस थमती गई नब्ज़ जमती गई,
फिर भी बढ़ते कदम को न रुकने दिया,
कट गये सर हमारे तो कुछ ग़म नहीं,
सर हिमालय का हमने न झुकने दिया,
मरते मरते रहा बाँकापन साथियों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों।
कर चले हम फ़िदा…
ज़िंदा रहने के मौसम बहुत हैं मगर,
जान देने की रुत रोज़ आती नहीं,
हुस्न और इश्क़ दोनों को रुसवा करे,
वो जवानी जो खूँ में नहाती नहीं,
आज धरती बनी है दुल्हन साथियों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों।
कर चले हम फ़िदा…
राह क़ुर्बानियों की न वीरान हो,
तुम सजाते ही रहना नये क़ाफ़िले,
फ़तह का जश्न इस जश्न के बाद है,
ज़िंदगी मौत से मिल रही है गले,
बांधलो अपने सर से कफ़न साथियों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों।
कर चले हम फ़िदा…
खींच दो अपने खूँ से ज़मीं पर लकीर,
इस तरफ़ आने पाये न रावण कोई,
तोड़ दो हाथ अगर हाथ उठने लगे,
छूने पाये न सीता का दामन कोई,
राम भी तुम तुम्हीं लक्ष्मण साथियों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों।
कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों।
दिल दिया है जान भी देंगे लिरिक्स
मेरा कर्मा तू, मेरा धर्मा तू ।
तेरा सबकुछ मैं, मेरा सबकुछ तू ॥
हर करम अपना करेंगे, हर करम अपना करेंगे, ऐ वतन तेरे लिए ।
दिल दिया है, जां भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए ॥
तू मेरा कर्मा, तू मेरा धर्मा, तू मेरा अभिमान है,
ऐ वतन मेहबूब मेरे तुझपे दिल कुर्बान है ।
हम जिएंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए,
दिल दिया है, जां भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए ॥
हिन्दू, मुस्लिम, सिख इसाई, हमवतन, हमनाम है,
जो करे इनको जुदा मजहब नहीं इल्ज़ाम है ।
हम जिएंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए,
दिल दिया है, जां भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए ॥
तेरी गलियों में चलाकर नफरतों की गोलियां,
लुटते है कुछ लुटेरे दुल्हनों की डोलियाँ ।
लूट रहे है आप वो अपन घरों को लूटकर,
खेलते हैं बेख़बर अपने लहू से होलिया ॥
दिल दिया है, जां भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए ॥
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा लिरिक्स
सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा
हम बुलबुले हैं इसकी, वो गुलसितां हमारा
गुरबत में हों अगर हम, रहता है दिल वतन में
समझो वहीं हमें भी, दिल हो जहाँ हमारा,
सारे जहाँ से अच्छा…
पर्वत हो सबसे ऊँचा, हमसाया आसमाँ का
वो संतरी हमारा, वो पासवां हमारा,
सारे जहाँ से अच्छा …
गोदी में खेलती हैं, जिसकी हज़ारों नदियां
गुलशन है जिसके दम से, रश्क-ए-जिनां हमारा
सारे जहाँ से अच्छा …
ऐ आब-ए-रौंद-ए-गंगा! वो दिन है याद तुझको
उतरा तेरे किनारे, जब कारवां हमारा,
सारे जहाँ से अच्छा…
मजहब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना
हिन्दी हैं हम वतन हैं, हिन्दोस्तां हमारा,
सारे जहाँ से अच्छा …
यूनान, मिस्र, रोमां, सब मिट गए जहाँ से
अब तक मगर है बाकी, नाम-ओ-निशां हमारा,
सारे जहाँ से अच्छा …
कुछ बात है की हस्ती, मिटती नहीं हमारी
सदियों रहा है दुश्मन, दौर-ए-जहाँ हमारा,
सारे जहाँ से अच्छा…
‘इक़बाल’ कोई मरहूम, अपना नहीं जहाँ में
मालूम क्या किसी को, दर्द-ए-निहां हमारा,
सारे जहाँ से अच्छा …
वन्दे मातरम् लिरिक्स
वन्दे मातरम्
सुजलां सुफलां मलयजशीतलाम्
शस्यशामलां मातरम् ।
शुभ्रज्योत्स्नापुलकितयामिनीं
फुल्लकुसुमितद्रुमदलशोभिनीं
सुहासिनीं सुमधुर भाषिणीं
सुखदां वरदां मातरम् ॥ १ ॥
वन्दे मातरम् ।
कोटि-कोटि-कण्ठ-कल-कल-निनाद-कराले
कोटि-कोटि-भुजैर्धृत-खरकरवाले,
अबला केन मा एत बले ।
बहुबलधारिणीं नमामि तारिणीं
रिपुदलवारिणीं मातरम् ॥ २ ॥
वन्दे मातरम् ।
तुमि विद्या, तुमि धर्म तुमि हृदि,
तुमि मर्म त्वं हि प्राणा:
शरीरे बाहुते तुमि मा शक्ति,
हृदये तुमि मा भक्ति,
तोमारई प्रतिमा गडि मन्दिरे-मन्दिरे मातरम् ॥ ३ ॥
वन्दे मातरम् ।
त्वं हि दुर्गा दशप्रहरणधारिणी
कमला कमलदलविहारिणी वाणी विद्यादायिनी,
नमामि त्वाम् नमामि कमलां
अमलां अतुलां सुजलां सुफलां मातरम् ॥ ४ ॥
वन्दे मातरम् ।
श्यामलां सरलां सुस्मितां
भूषितां धरणीं भरणीं मातरम् ॥ ५ ॥
वन्दे मातरम् ॥
मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती लिरिक्स
मेरे देश की धरती सोना उगले,
उगले हीरे मोती,
मेरे देश की धरती ।
बैलों के गले में जब घुँघरू,
जीवन का राग सुनाते हैं,
ग़म कोस दूर हो जाते है,
खुशियों के कमल मुस्काते हैं ।
सुन के रहट की आवाज़ें,
यूँ लगे कहीं शहनाई बजे,
आते ही मस्त बहारों के,
दुल्हन की तरह हर खेत सजे ।
मेरे देश की धरती सोना उगले,
उगले हीरे मोती,
मेरे देश की धरती ।
जब चलते हैं इस धरती पर हल,
ममता अँगड़ाइयाँ लेती है,
क्यों ना पूजें इस माटी को,
जो जीवन का सुख देती है ।
इस धरती पे जिसने जन्म लिया,
उसने ही पाया प्यार तेरा,
यहाँ अपना पराया कोई नही,
हैं सब पे है माँ उपकार तेरा ।
मेरे देश की धरती सोना उगले,
उगले हीरे मोती,
मेरे देश की धरती ।
ये बाग़ हैं गौतम नानक का,
खिलते हैं अमन के फूल यहाँ,
गांधी सुभाष टैगोर तिलक,
ऐसे हैं चमन के फूल यहाँ ।
रंग हरा हरिसिंह नलवे से,
रंग लाल है लाल बहादुर से,
रंग बना बसंती भगतसिंह,
रंग अमन का वीर जवाहर से ।
मेरे देश की धरती सोना उगले,
उगले हीरे मोती,
मेरे देश की धरती ।
जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा लिरिक्स
जहाँ डाल डाल पर
सोने की चिड़िया करती है बसेरा,
वो भारत देश है मेरा ।
जहाँ सत्य, अहिंसा और धर्म का
पग पग लगता डेरा,
वो भारत देश है मेरा ।
ये धरती वो जहाँ ऋषि मुनि,
जपते प्रभु नाम की माला,
जहाँ हर बालक एक मोहन है,
और राधा हर एक बाला ।
जहाँ सूरज सबसे पहले आ कर,
डाले अपना फेरा,
वो भारत देश है मेरा ।
अलबेलों की इस धरती के,
त्योहार भी है अलबेले,
कहीं दीवाली की जगमग है,
कहीं हैं होली के मेले ।
जहाँ राग रंग और हँसी खुशी का,
चारो और है घेरा,
वो भारत देश है मेरा ।
जहाँ आसमान से बाते करते,
मंदिर और शिवाले,
जहाँ किसी नगर मे किसी द्वार पर,
कोई न ताला डाले ।
प्रेम की बंसी जहाँ बजाता,
है ये शाम सवेरा,
वो भारत देश है मेरा ।
जहाँ डाल डाल पर
सोने की चिड़िया करती है बसेरा,
वो भारत देश है मेरा ।
मेरा रंग दे बसंती चोला लिरिक्स
मेरा रंगदे बसंती चोला,
मेरा रंग दे बसंती चोला,
मेरा रंग दे बसंती चोला,
मेरा रंग दे बसंती चोला,
मेरा रंगदे बसंती चोला,
हो आज रंग दे,
ओ माए रंगदे,
मेरा रंग दे बसंती चोला,
मेरा रंगदे बसंती चोला ॥
आज़ादी को चली बिहाने,
दीवानो की टोलियाँ,
आज़ादी को चली बिहाने,
दीवानो की टोलियाँ,
खून से अपने लिख देंगे हम,
इंक़लाब की बोलियाँ,
हम वापस लौटेंगे लेकर,
आज़ादी का टोला,
मेरा रंग दे,
मेरा रंग दे बसंती चोला,
मेरा रंगदे बसंती चोला,
मेरा रंग दे बसंती चोला,
मेरा रंगदे बसंती चोला ॥
ये वो चोला है के जिस पे,
रंग चड़े ना दूजा,
ये वो चोला है के जिस पे,
रंग चड़े ना दूजा
हम ने तो बचपन से की थी,
इस चोले की पूजा,
कल तक जो चिंगारी थी वो,
आज बनी है शोला,
मेरा रंग दे,
मेरा रंग दे बसंती चोला
मेरा रंग दे बसंती चोला
मेरा रंग दे बसंती चोला
मेरा रंग दे बसंती चोला ॥
सपने में देखा था जिसको,
आज वही दिन आया है,
सपने में देखा था जिसको,
आज वही दिन आया है,
सूली के उस पार खड़ी है,
माँ मे हमे बुलाया है,
आज मौत के पलड़े में,
जीवन को हमने तोला,
मेरा रंग दे,
मेरा रंग दे बसंती चोला,
मेरा रंग दे बसंती चोला,
मेरा रंग दे बसंती चोला,
मेरा रंग दे बसंती चोला ॥
है प्रीत जहाँ की रीत सदा लिरिक्स
जब ज़ीरो दिया मेरे भारत ने
भारत ने मेरे भारत ने
दुनिया को तब गिनती आयी
तारों की भाषा भारत ने
दुनिया को पहले सिखलायी
देता ना दशमलव भारत तो
यूँ चाँद पे जाना मुश्किल था
धरती और चाँद की दूरी का
अंदाज़ा लगाना मुश्किल था
सभ्यता जहाँ पहले आयी
पहले जनमी है जहाँ पे कला
अपना भारत वो भारत है
जिसके पीछे संसार चला
संसार चला और आगे बढ़ा
यूँ आगे बढ़ा, बढ़ता ही गया
भगवान करे ये और बढ़े
बढ़ता ही रहे और फूले-फले
है प्रीत जहाँ की रीत सदा
मैं गीत वहाँ के गाता हूँ
भारत का रहने वाला हूँ
भारत की बात सुनाता हूँ
काले-गोरे का भेद नहीं
हर दिल से हमारा नाता है
कुछ और न आता हो हमको
हमें प्यार निभाना आता है
जिसे मान चुकी सारी दुनिया
मैं बात वो ही दोहराता हूँ
भारत का रहने…
जीते हो किसी ने देश तो क्या
हमने तो दिलों को जीता है
जहाँ राम अभी तक है नर में
नारी में अभी तक सीता है
इतने पावन हैं लोग जहाँ
मैं नित-नित शीश झुकाता हूँ
भारत का रहने…
इतनी ममता नदियों को भी
जहाँ माता कह के बुलाते है
इतना आदर इन्सान तो क्या
पत्थर भी पूजे जातें है
इस धरती पे मैंने जनम लिया
ये सोच
ये सोच के मैं इतराता हूं
भारत का रहने वाला हूं
भारत की बात सुनाता हूं
है प्रीत जहां की रीत सदा
हो…हो…हो…
जलवा तेरा जलवा जलवा लिरिक्स
ए वतन ए वतन जाने जा जानेमन
ये समा ये बहार दिल फिदा जां निसार
ए वतन ए वतन जाने जा जानेमन
ये समा ये बहार दिल फिदा जां निसार
जलवा तेरा जलवा तौबा मेरी तौबा
मेरी निगाहें करती है
मेरी निगाहें करती है
तेरे कदमों पे सजदा सजदा
जलवा तेरा जलवा जलवा
हो तेरा जलवा जलवा
जलवा तेरा जलवा जलवा
हो तेरा जलवा जलवा
जलवा तेरा जलवा तौबा मेरी तौबा
नच घुघिये नि तेनू पका देयागें
नच घुघिये नि तेनू पका देयागें
कच्चा नए तेनू पक्का देयागें
रीझ दी दाल विच पका देयागें
नच घुघिये नि तेनू पका देयागें
दूध दी खिर नाल लिपा देयागें
रोटी पूरी नए चप्पा देयागें
गोल गोल गोल गोल चप्पा देयागें
नच घुघिये नि तेनू पका देयागें
हो ओ ..! हो ओ ..!
जिस्म तेरा सोने का हीरे मोती लाल जड़े हैं
अरे जिस्म तेरा सोने का हीरे मोती लाल जड़े हैं
तेरे दर पे हम सब तेरे पहरेदार खड़े हैं
हम है तो क्या गम है प्यारे
हम है तो क्या गम है प्यारे
काहे का है खतरा
जलवा तेरा जलवा जलवा
हो तेरा जलवा जलवा
जलवा तेरा जलवा जलवा
हो तेरा जलवा जलवा
चनवे की शौकन मेले दी
चनवे की शौकन मेले दी
शावां की शौकन मेले दी
शावां की शौकन मेले दी
मैं ढोके झाझरा पौन्दी
मैं हिलादी औंदी की
की शौकन आहा
की शौकन मेले दी
चनवे की शौकन मेले दी
अड़िये की नक् तेरी सोने दी
बुलिया ते मललया लाउदीं
चूडा खनकाउदी मेलदी औंदी
की शौकन आहा
की शौकन मेले दी
चनवे की शौकन मेले दी
चनवे की शौकन मेले दी
शावा की शौकन मेले दी
शावा की शौकन मेले दी
हो ओ ..! हो ओ ..!
हां मैं हूँ फौजी तू मनमौजी
मैं हूँ फौजी अरे तू मनमौजी
खूब मिले दिवाने दो जी खूब मिले दीवाने
इस मिटटी के साथ जुड़े हैं
फर्ज , मोहब्बत , रोटी , रोजी
फर्ज , मोहब्बत , रोटी , रोजी
दिल के अंदर इश्क का जज्बा
दिल के अंदर इश्क का जज्बा
क्या जलवा क्या परदा
जलवा तेरा जलवा जलवा
हो तेरा जलवा जलवा
जलवा तेरा जलवा जलवा
हो तेरा जलवा जलवा
गुलशन गुलशन सेहरा सेहरा
महफिल महफिल साहिल साहिल
बस्ती बस्ती मस्ती मस्ती
जुल्फ में बादल जलवा जलवा
आँख में काजल ओये क्या कहना
फूल सा मुखड़ा जलवा जलवा
चाँद का टुकड़ा ओये क्या कहना
चेहरा किताबी ओये क्या कहना
होठ गुलाबी ओये क्या कहना
चाल शराबी ओये क्या कहना
ठाठ नवाबी ओये क्या कहना
कोई फरिश्ता या बंदा
सबकी जुबां पे तेरा चर्चा
जलवा तेरा जलवा जलवा
हो तेरा जलवा जलवा
जलवा तेरा जलवा जलवा
हो तेरा जलवा जलवा
जलवा तेरा जलवा तौबा मेरी तौबा
जलवा तेरा जलवा तौबा मेरी तौबा
हम लोगों को समझ सको तो समझो दिलबर जानी लिरिक्स
हम लोगों को समझ सको तो
समझो दिलबर जानी
जितना भी तुम समझोगे
उतनी होगी हैरानी.
हम लोगों को समझ सको तो
समझो दिलबर जानी
जितना भी तुम समझोगे
उतनी होगी हैरानी.
अपनी छतरी तुमको देदें
कभी जो बरसे पानी.
कभी नए पैकेट में
बेचें तुमको चीज़ पुरानी.
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
थोड़े अनाड़ी हैं थोड़े खिलाडी
रुक रुक्के चलती है अपनी गाडी
थोड़े अनाड़ी हैं थोड़े खिलाडी
रुक रुक्के चलती है अपनी गाडी
हमें प्यार चाहिए
और पैसे भी
हम ऐसे भी हैं
हम हैं वैसे भी
हम लोगों को समझ सको तो
समझो दिलबर जानी
उलटी सीधी जैसी भी है
अपनी ये ही कहानी.
थोड़ी हममें
खुशियां भी हैं
थोड़ी है नादानी
थोड़ी हम में सच्चाई है
थोड़ी बेईमानी
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
आँखों में कुछ
आंसू हैं
कुछ सपने हैं
आंसू और सपने
दोनों ही अपने हैं
आँखों में
कुछ आंसू हैं
कुछ सपने हैं
आंसू और सपने
दोनों ही अपने हैं
दिल दुखा है लेकिन
टूटा तो नहीं है
उम्मीद का दामन
चूका तो नहीं है
हम लोगों को समझ सको तो
समझो दिलबर जानी
थोड़ी मजबूरी है लेकिन
थोड़ी है मनमानी
थोड़ी तू तू मैं मैं है
और थोड़ी खींचा तानी
हम में काफी बातें हैं
जो लगती हैं दीवानी
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
दिल है हिंदुसतनि
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
हम लोगों को समझ सको तो
यह आन तिरंगा है लिरिक्स
यह आन तिरंगा है
यह शान तिरंगा है
मेरी जान तिरंगा है
मेरी जान तिरंगा है
यह आन तिरंगा है
यह शान तिरंगा है
यह आन तिरंगा है
यह शान तिरंगा है
मेरी जान तिरंगा है
मेरी जान तिरंगा है
अरमान तिरंगा है
अभिमान तिरंगा है
अरमान तिरंगा है
अभिमान तिरंगा है
मेरी जान तिरंगा है
मेरी जान तिरंगा है
यह आन तिरंगा है
यह शान तिरंगा है
याद सहीदो की आएगी जब
ये ध्वज लहराएंगे
जब ये ध्वज लहराएंगे
इसके तीनों रंग कयामत
सदियों तक लहरायेंगे
आजादी जिनके दम से है
उनका नाम बढ़ायेंगे
उनकी क़ुरबानी को यारो
हरगिज़ नहीं लजायेंगे
विश्वास तिरंगा है
वरदान तिरंगा है
विश्वास तिरंगा है
वरदान तिरंगा है
मेरी जान तिरंगा है
मेरी जान तिरंगा है
इसके खातिर कसम है हमको
अपना शीश कटा देंगे
अपना शीश कटा देंगे
जितना भी इस जिस्म में बाकी
सारा लहू बहा देंगे
सारा लहू बहा देंगे
इसके खातिर जो हम थानेगे
करके हम दिखला देंगे
अपनी धरती के आगे हम
सारा गगन झुका देंगे
सारा गगन झुका देंगे
ईमान तिरंगा है
भगवान् तिरंगा है
ईमान तिरंगा है
भगवान् तिरंगा है
मेरी जान तिरंगा है
मेरी जान तिरंगा है.
मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन लिरिक्स
मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन
शांति का उन्नति का प्यार का चमन
इसके वास्ते निसार है मेरा तन मेरा मन
ए वतन, ए वतन, ए वतन
जानेमन, जानेमन, जानेमन
ए वतन, ए वतन, ए वतन
जानेमन, जानेमन, जानेमन
मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन
शांति का उन्नति का प्यार का चमन
आ.. हा.. आहा.. आ..
इसकी मिट्टी से बने तेरे मेरे ये बदन
इसकी धरती तेरे मेरे वास्ते गगन
इसने ही सिखाया हमको जीने का चलन
जीने का चलन..
इसके वास्ते निसार है मेरा तन मेरा मन
ए वतन, ए वतन, ए वतन
जानेमन, जानेमन, जानेमन
मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन
शांति का उन्नति का प्यार का चमन
अपने इस चमन को स्वर्ग हम बनायेंगे
कोना-कोना अपने देश का सजायेंगे
जश्न होगा ज़िन्दगी का, होंगे सब मगन
होंगे सब मगन..
इसके वास्ते निसार है मेरा तन मेरा मन
ए वतन, ए वतन, ए वतन
जानेमन, जानेमन, जानेमन
मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन
शांति का उन्नति का प्यार का चमन
मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन
शांति का उन्नति का प्यार का चमन
इसके वास्ते निसार है मेरा तन मेरा मन
ए वतन, ए वतन, ए वतन
जानेमन, जानेमन, जानेमन
ए वतन, ए वतन, ए वतन
जानेमन, जानेमन, जानेमन..
जिस देश में गंगा रहता है लिरिक्स
भाभी कंगन खनकाती है
और माँ लोरिया जाती है
भाभी कंगन खनकाती है
और माँ लोरिया जाती है
मद्धम मद्धम सी पवन चले
कोयलिया गीत सुनाती है
बचा वह आज भी चाँद को
चंदा मां कहता है
जिस देश में गंगा रहता है
जिस देश में गंगा रहता है
भाभी कंगन खनकाती है
और माँ लोरिया जाती है
भाभी कंगन खनकाती है
और माँ लोरिया जाती है
मद्धम मद्धम सी पवन चले
कोयलिया गीत सुनाती है
बचा वह आज भी चाँद को
चंदा मां कहता है
जिस देश में गंगा रहता है
जिस देश में गंगा रहता है
गाँव का पनघट पनघट का पानी
भरी गागरिया कोई दीवानी
ठंडी ठंडी पुरवाई
में मीठी मीठी खुशबु
मत पूछो उस खुशबू में
होता है कैसा जादू
जादू ऐसा होता है के
हर कोई झूमता रहता है
जिस देश में गंगा रहता है
जिस देश में गंगा रहता है
भाभी कंगन खनकाती है
और माँ लोरिया जाती है
मद्धम मद्धम सी पवन चले
कोयलिया गीत सुनाती है
दिल में बसाकर गाँव की ममता
शहर में आया मैं जोगी रामता
दिल में बसाकर गाँव की ममता
शहर में आया मैं जोगी रामता
सुख दुःख सरे मन कर
और उनको अपना कर
तरह तरह के नातो से
घर बन जाता है सुन्दर
पल पल सच्चे रिश्तों का
वहाँ प्यार बरसता रहता है
जिस देश में गंगा रहता है
जिस देश में गंगा रहता है
भाभी कंगन खनकाती है
और माँ लोरिया जाती है
भाभी कंगन खनकाती है
और माँ लोरिया जाती है
मद्धम मद्धम सी पवन चले
कोयलिया गीत सुनाती है
बचा वह आज भी चाँद को
चंदा मां कहता है
जिस देश में गंगा रहता है
जिस देश में गंगा रहता है
जिस देश में गंगा रहता है
जिस देश में गंगा रहता है
जिस देश में गंगा रहता है
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं लिरिक्स
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं
हमने सदियों में ये आज़ादी की नेमत पाई है
सैकड़ों क़ुरबानियाँ देकर ये दौलत पाई है
मुस्कराकर खाई हैं सीनों पे अपने गोलियाँ
कितने वीरानों से गुज़रे हैं तो जन्नत पाई है
ख़ाक में हम अपनी इज़्ज़त को मिला सकते नहीं
क्या चलेगी ज़ुल्म की अहले वफ़ा के सामने
जा नहीं सकता कोई शोला हवा के सामने
लाख फ़ौजें ले के आई अमन का दुश्मन कोई
रुक नहीं सकता हमारी एकता के सामने
हम वो पत्थर हैं जिसे दुश्मन हिला सकते नहीं
वक़्त की आज़ादी के हम साथ चलते जाएंगे
हर क़दम पर ज़िंदगी का रुख़ बदलते जाएंगे
गर वतन में भी मिलेगा कोई गद्दार-ए-वतन
अपनी ताक़त से हम उसका सर कुचलते जाएंगे
एक धोखा खा चुके हैं और खा सकते नहीं
ये देश है वीर जवानों का | देश भक्ति गीत
ये देश है वीर जवानों का
ये देश है वीर जवानों का
ये देश है वीर जवानों का
इन जवानों ने अपने खून से
इस देश की रक्षा की है
इन जवानों ने अपने खून से
इस देश की रक्षा की है
इन जवानों ने अपने प्राणों को
इस देश पर न्योछावर किया है
इन जवानों ने अपने प्राणों को
इस देश पर न्योछावर किया है
इन जवानों ने इस देश को
एक स्वतंत्र देश बनाया है
इन जवानों ने इस देश को
एक स्वतंत्र देश बनाया है
हम सब इन जवानों के ऋणी हैं
हम सब इन जवानों के ऋणी हैं
पगड़ी सम्भाल जट्टा | देश भक्ति गीत
पगड़ी सम्भाल जट्टा
अपने देश का नाम रोशन कर
अपने देश का नाम रोशन कर
अपने देश का मान बढ़ा
अपनी माँ का मान बढ़ा
अपनी माँ का मान बढ़ा
अपने देश की शान बढ़ा
अपने देश की शान बढ़ा
अपने देश की शान बढ़ा
जट्टा है वीर योद्धा
जट्टा है वीर योद्धा
जट्टा है वीर योद्धा
जट्टा कभी पीछे नहीं हटता
जट्टा कभी पीछे नहीं हटता
जट्टा कभी पीछे नहीं हटता
जट्टा हमेशा देश के लिए लड़ता है
जट्टा हमेशा देश के लिए लड़ता है
जट्टा हमेशा देश के लिए लड़ता है
ऐ मेरे प्यारे वतन | देश भक्ति गीत
ऐ मेरे प्यारे वतन
तूने मुझे सीना दिया
तूने मुझे सीना दिया
तूने मुझे खून दिया
तूने मुझे जान दी
तूने मुझे जान दी
तूने मुझे स्वतंत्रता दी
तूने मुझे आजादी दी
तूने मुझे आजादी दी
मैं तेरा सैनिक हूं
मैं तेरा सिपाही हूं
मैं तेरा सिपाही हूं
मैं तेरे लिए लड़ूंगा
मैं तेरे लिए मर जाऊंगा
मैं तेरे लिए मर जाऊंगा
देस रंगीला | देश भक्ति गीत
देस रंगीला, देश रंगीला
इंडिया मेरा देश है इंडिया मेरा देश है
इंडिया मेरा प्यारा देश है इंडिया मेरा प्यारा देश है
इंडिया में हर रंग है इंडिया में हर रंग है
इंडिया में हर खुशी है इंडिया में हर खुशी है
इंडिया में हर गीत है इंडिया में हर गीत है
इंडिया में हर नृत्य है इंडिया में हर नृत्य है
इंडिया मेरा देश है इंडिया मेरा देश है
कंधों से मिलते हैं कंधे | देश भक्ति गीत
कंधों से मिलते हैं कंधे दिल से मिलते हैं दिल
दिल से मिलते हैं दिल
हम हैं एक साथ हम हैं एक साथ
हम हैं एक साथ
हम हैं भारत के सपूत हम हैं भारत के सपूत
हम हैं भारत के सपूत
हम मिलकर देश को बनाएंगे हम मिलकर देश को बनाएंगे
हम मिलकर देश को बनाएंगे