Share Market में अगर आप अपना पैसे को Investment करते हैं और आप Apna Pahla Share Kaise Kharide इसके बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो Apna Pahla Share Kaise Kharide पोस्ट को पूरा पढ़ें
जो लोग Share Market में अपने पैसे को इन्वेस्ट करते हैं तो उसे Share Market का पहला Investment सभी लोगों को याद रहता है कि हमने शेयर मार्केट में पहला Invet कब किए थे
जब भी कोई पहला शेयर खरीदता है तो उसे समझ में नहीं आता है कि पहला शेयर किस कंपनी का खरीदें उसे बहुत सारी कन्फ्यूजन होती है और अगर कोई भी नए नए लोग Share Market में अपने पैसे को Investment करते हैं तो उसे ज्यादा आईडिया नहीं रहता है पहला कौन सा कंपनी में अपने पैसे को इन्वेस्ट करना सही होगा
इस Article को पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देंगे कि किस तरह से आप अपना पहला Share खरीद पाएंगे और इस Article में कुछ पॉइंट्स भी बताएंगे जो कि आप इनको ध्यान रखते हैं तब आपको काफी ज्यादा फायदा हो सकता है तो चलिए जानते हैं अपना पहला शेयर कैसे खरीदें
प्रश्न पर पर क्लिक करे और उत्तर पर जाए
किस कंपनी के शेयर खरीदे
अगर आप Share खरीदना चाहते हैं और आपको पता नहीं चल रहा है किस कंपनी का Share खरीदे तो आपको बता दें आप उस कंपनी का शेयर खरीदे जो Company बहुत दिनों से कंपनी चल रही है और उसका नाम आप बचपन से सुनते आ रहे हैं
जैसे कि कोलगेट, निहार, डाबर यह कंपनी बहुत दिनों से चल रही है तो इसमें आपको कम चांस रहते हैं कि आपका पैसा इस कंपनी में डूब जाए इसलिए आप उस कंपनी में अपने पैसे को इन्वेस्ट करें जो कंपनी जितना ज्यादा पुराना होगा उस कंपनी में आपका पैसा डूबने के चांस बहुत ही कम होंगे
शेयर कैसे खरीदे
शेयर खरीदने के लिए आपके पास एक Demat Account होना बहुत ही जरूरी है अगर आपके पास Demat Account है तो आप किसी भी कंपनी का शेयर खरीद सकते हैं और उसे बेच सकते हैं अगर आपके पास Demat Account नहीं है तो आप अब Upstox के साथ डीमेट अकाउंट खोल सकते हैं Upstox यहां से डाउनलोड करके
शेयर खरीदने का सही समय
शेयर खरीदने का सही समय है जब Market Down जाता है तो उस समय Share खरीदना सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि जब सब Share Market Down जाता है तो सभी लोग शेयर मार्केट से अपने पैसे को निकाल लेते हैं और जब सभी लोग अपने पैसे शेयर मार्केट से निकाल लेते हैं तो उस समय शेयर के दाम काफी घट जाते हैं तो वह समय है आपके लिए शेयर खरीदने का
स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए?
किसी कंपनी में अपने पैसे को इन्वेस्ट करने से पहले इन बातों का जरूर ध्यान रखें और उस कंपनी के बारे में जरूर रिसर्च करें तभी आपका पैसा सुरक्षित रहेगा और आपके पैसा का रिटर्न आपको मिलता रहेगा
पहला शेयर कैसे खरीदें?
- कंपनी के बारे में अच्छी तरह से रिसर्च करें
- कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस करें
- कंपनी का सेल्स बढ़ रही है या नहीं
- कंपनी को प्रॉफिट हो रही है या नहीं
- कंपनी का शेयर कितना पर्सेंट मालिक के पास है
- कंपनी कितने दिनों से चल रही है
- कंपनी के पास कर्ज तो नहीं है
- कंपनी की क्षेत्र में काम कर रही है
Share kaise Kharide – Apna Pahla Share Kaise Kharide
- Company Track Record
- Company Fouder Track Record
- Low Debt Free Company
- Sales And Profit Growth
- Customer Satisfaction
Company Track Record
आप लोगों ने अक्सर देखा होगा हमेशा न्यूज़ में कोई न कोई कंपनी के बारे में जरूर होता है जैसे कि RBI ने किसी Bank को किसी कारण से कोई Notice दिया है
या किसी कंपनी को या किसी Bank को जुर्माना लगाया है या किसी को नुकसान हो गया है इस तरह के बहुत ऐसे न्यूज़ आते रहते हैं या सरकार ने किसी को नोटिस भेज रही है
इस तरह के बहुत सारे न्यूज़ निकल के आती रहती है तो आप को सबसे पहला देखना है कि आप भी Company में या Bank में अपने पैसे को Invest कर रहे हैं उस पर इस तरह का कोई भी नोटिस आ रही है या नहीं
और आप इस Company के बारे में गूगल पर अच्छी तरह से सर्च करें और इस कंपनी के बारे में पता करें यह कंपनी अच्छी है या नहीं अगर आपका कंपनी अच्छी निकल गई तो आप उस कंपनी में अपने पैसे को Invest कर सकते हैं लेकिन अगर किसी भी प्रकार का Froud या Scam कंपनी के नाम पर निकल गया तो आप उस कंपनी में अपने पैसे को कभी भी इन्वेस्टर नहीं करें
Company Fouder Track Record
आपको यह देखना है कि आप जिस Company में अपने पैसे को Invest कर रहे हैं उस COmpany के मालिक किस तरह से काम कर रही है या उस कंपनी के मालिक कोई Froud या कोई Scam तो नहीं किया है आपको उसके बारे में सबसे पहले अच्छे से Research करना पड़ेगा
अगर आप जिस Company में अपने पैसे को Invest कर रहे हैं और उस Company का मालिक अगर Scam कर लिया या Froud कर लिया है तो वह कंपनी ज्यादा दिनों तक नहीं चला पाएगी
इसलिए जिस कंपनी में आप निवेश कर रहे हैं उसके मालिक के बारे में एक बार जरूर Research करें और यह भी देखें कि वह कितने दिनों से इस कंपनी को चला रहे हैं
आप इसको एक एग्जांपल के साथ देख सकते हैं जैसे कि बहुत बड़े-बड़े कंपनी के मालिक Mukesh Ambani और Ratan Tata किसी तरह का Scam नहीं किया है इसलिए वह इतना दिनों तक चल रही है और उसको सभी लोग जान रहे हैं
Low Debt Free Company
जैसा की आप लोगों को पता है चाहे हमारा पर्सनल लाइफ हो चाहे हमारा बिज़नेस हो अगर हमारे ऊपर कर्ज रहता है तो हमें बहुत बड़ा एक तरह से मुसीबत बना हुआ रहता है
इसी तरह कंपनी के ऊपर भी होता है अगर Company के ऊपर ज्यादा कर्ज है तो उस Company पर परेशानी भी आ सकती है इसलिए आप किसी भी Company में Invest करने से पहले यह जरूर देखें कि उस कंपनी पर कर्ज तो नहीं है
अगर किसी कंपनी पर कर्ज हो जाती है तो वह ज्यादा दिनों तक काम नहीं कर पाएंगे और यह भी देखें अगर किसी कंपनी के पास कर्ज है तो उस कंपनी के पास कितने पैसे हैं क्या उस पैसे से वह कंपनी कर्ज चूका कर Comoany कर्ज मुक्त हो सकती है या नहीं
इसीलिए किसी भी कंपनी में अपने पैसे को इन्वेस्ट करने से पहले उस कंपनी पर देखे हैं कर्ज तो नहीं है यह सबसे अच्छा तरीका है अगर उस कंपनी पर कर्ज नहीं रहती है तो वह कंपनी बहुत अच्छी तरह से काम करेगी और आपका पैसा को प्रॉफिट बना कर देगी
Sales And Profit Growth
ऊपर के दोनों चीजों को कंपनी में देख लिए और आपको Company का दोनों चीज अच्छा लगा है लेकिन आप को सबसे ज्यादा जो इंपॉर्टेंट है वह है ग्रोथ सेल्स ग्रोथ और प्रॉफिट Sales और Profit Growth
आपको देखना है कि कंपनी जो भी काम कर रही है उस कंपनी के समान का बिक्री और मुनाफा हो रही है या नहीं
अगर कोई भी कंपनी काम कर रही और उस कंपनी में कोई भी सामान बन रही है और वह सामान बिक रही है या नहीं आपको इनको एक बार जरूर देखना है अगर Company कोई भी सामान बना रही है और वह सामान बिक रही है तो यह अच्छा पॉइंट्स हो सकता है क्योंकि अगर कोई भी कंपनी कोई भी है समान बनाती है और
वह कंपनी का सामान बिक रही है तो आप उस कंपनी में अपने पैसे को इन्वेस्ट कर सकते हैं क्योंकि अगर किसी भी कंपनी का सामान अच्छे से बिक रही है तो वह कंपनी मतलब कि अच्छे से चल रही है और आप जो अपने पैसे को इन्वेस्ट किए हैं वह कंपनी आपके पैसे को अच्छा रिटर्न दे सकती है
Customer Satisfaction
जो कोई भी Company कोई भी सामान बनाती है और उसे Market में बेचती है तो कस्टमर जरूर उस सामान का Feedback देता है कि वह सामान अच्छा है या बुरा है
और कस्टमर के feedback से ही मार्केट ऊपर नीचे होता है अगर कस्टमर किसी भी कंपनी के Products का अच्छा Feedback देता है वह कंपनी के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है अगर वही कस्टमर किसी कंपनी के Products का गलत feedback देता है तो उस कंपनी के लिए बहुत ही नुकसानदायक हो सकता है
क्योंकि जब भी कोई प्रोडक्ट बनाता है वह कस्टमर के Feedback और प्रोडक्ट की Quality पर निर्भर करता है कि प्रोडक्ट कैसा होगा तो यह बहुत ही जरूरी होता है कस्टमर का फीडबैक अगर आप अपने पैसे को Invest कर रहे हैं तो एक बार उस कंपनी के प्रोडक्ट पर जरूर ध्यान दें कि वह कंपनी कौन सी प्रोडक्ट बना रही है और वह प्रोडक्ट कस्टमर को अच्छा लग रही है या नहीं
इन्हें भी पढ़ें
- ET Market क्या है?
- Share Market क्या है?
- Upstox क्या है?
- Groww app क्या है?
- Index fund क्या है?
- NFT से लाखों कैसे कमाए
- Under 1 Rupees Share
अंतिम शब्द
दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी दे दिया है अगर आप से मार्केट में नए हैं तो आपको अपना पहला शेयर कैसे खरीदना चाहिए और किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और आपको यह Apna Pahla Share Kaise Kharide Hindi आर्टिकल कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ इस Apna Pahla Share Kaise Kharide आर्टिकल को जरूर शेयर करें
Apna Pahla Share Kaise Kharide Hindi FAQ
Q. पहला शेयर कैसे खरीदें?
Ans. अपना पहला शेयर खरीदने के लिए आपको शेयर मार्केट के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है उसके बाद ही आप अपना पहला शेयर खरीदे कि शेयर मार्केट कैसे काम करता है
Q. शेयर कब खरीदना चाहिए?
Ans. Share आपको कब खरीदना चाहिए जब आप जो शेयर खरीदना चाहते उस शेयर का दाम रेगुलर प्राइस से कम हो
Q. शेयर मार्केट में कम से कम कितना पैसा लगा सकते है?
Ans. शेयर मार्केट में आप जितना चाहे उतना पैसा लगा सकते हैं लेकिन इसके बारे में आपको जानना जरूरी होता है कि शेयर मार्केट कैसे काम करता है लेकिन अगर आप इसके बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं तो आप अपनी सैलरी का मात्र 2% ही अपने पैसे को शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करें
Q. शेयर बाजार में पैसा कैसे कमाए?
Ans. शेयर मार्केट से पैसा कमाने के तरीके बहुत सारे तरीके हैं जिसकी मदद से आप शेयर मार्केट से पैसे कमा सकते हैं