Ai kya hai in hindi | Artificial Intelligence क्या है?

आज हम जानने वाले हैं Ai kya hai in hindi हिंदी में पूरी जानकारी आप तो जानते ही होंगे Artificial Intelligence क्या है? आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैसे काम करता है?

क्या आप जानते हैं हम अभी के समय में भी Artificial Intelligence मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह भी बहुत ही काम Develop है लेकिन आपको आपको जितने भी मशीन मोबाइल कंप्यूटर इस तरह के जितने भी टेक्ट्रॉनिक समान दिख रहे हैं

यह सारे Artificial Intelligence की मदद से अपग्रेड किया जाएगा जोकि मशीन अपने द्वारा काम करेगा उसको अपने से सोचने की क्षमता दिया जाएगा जब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तैयार हो जाएगा तब हम उसको कोई भी काम देकर उससे काम कोई भी काम करा सकते हैं तो चलिए जानते हैं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है? और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैसे काम करता है?

हमारे Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now

Ai kya hai क्या है? (What is Artificial Intelligence in Hindi)

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जिसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता कहा जाता है कृत्रिम का मतलब है किसी व्यक्ति के द्वारा बनाया हुआ और बुद्धिमता का मतलब है Intelligence यानि सोचने की शक्ति

Ai Computer विज्ञान की एक शाखा है जिसे मशीन को विकसित करने के लिए किया जा रहा है जो इंसान की तरह सोच सके और कार्य कर सकें जब हम किसी कंप्यूटर में इस तरह से Program तैयार करते हैं कि वह मनुष्य की तरह कार्य कर सकें और सोचने की क्षमता रख सके और सही गलत का पहचान कर सकें

आजकल तो हम सभी के स्मार्टफोन में Google Map, Google Assistent जैसे Software के रूप में इस्तेमाल किया जाता है पूरी दुनिया पर मनुष्य ऐसा जीव है जिसे भगवान ने दिमाग देने के साथ उसको उपयोग करने की क्षमता भी प्रदान की है

मनुष्य अपने बुद्धि से आज कहां पहुंच गया है अपनी बुद्धि के बल पर इंसानों ने Computer, Smartphone,और Machine इस तरह के चीजों की को बनाया है

जिसकी वजह से हमारी जीवन काफी आसान बन गया है और हमारी जिंदगी को एक नई दिशा मिली है इंसान ने टेक्नोलॉजी का इतना विकास कर लिया है

अब उसी की तरह सोचने समझने और अपने दिमाग का इस्तेमाल करने वाला एक चलता फिरता मशीन तैयार करने की सोच रहा है जो कि पूरी तरीके से मनुष्य की तरह ही काम करेगा

हमारे Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now

उस Advance Technology से बनने वाला मशीन को ही Artificial Intelligence कहा जाता है

Note – अभी के समय में लोगों को Ai के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है अभी हम जाने वाले हैं Ai के बारे में पूरी जानकारी Ai क्या है? Artificial Intelligence का इस्तेमाल कहां किया जाएगा और Artificial Intelligence के क्या फायदे और Artificial Intelligence के क्या नुकसान हैं इन सभी के बारे में जानने वाले हैं

Computer में Ai क्या है?

Computer के क्षेत्र में Ai को Machine Learning भी कहा जाता है Machine Learning एक Ai का हिस्सा है मशीन लर्निंग कुछ भी सीख कर अपने आप कार्य करने की क्षमता रखता है जिस तरह से मनुष्य कोई भी चीजों को सीखता है

और उसे उपयोग करने की क्षमता रखता है उसी तरह मशीन लर्निंग भी कुछ इसी प्रकार से काम करता है जिस तरह मशीन भी किसी भी कंप्यूटर या किसी भी चीज का जानकारी खुद से उपयोग कर सकता है

Machine Learning Language

आज के समय में Machine Learning को बनाने में ज्यादा Python, C++, TypeScript, Java, JavaScript, C#, Julia, Shell, R और Scala प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल किया जाता है यह सारे Language बहुत ही advance में उपयोग किया जाता है

Ai की शुरुआत – Ai का इतिहास

जब Computer बनकर तैयार हो गया था तब उसे upgrade करने की बारी आई तब बहुत सारे कंपनी अपने Computer को अपग्रेड करने लगे और वह सोचने लगे क्या कोई ऐसा मशीन बनाया जा सकता है जिसे जो इंसान की तरह ही सोच सकता है इसी सवाल से Artificial Intelligence का शुरुआत हुई

एक ऐसे बुद्धिमान में मशीन की रचना की जाए जो कि इंसानों की तरह ही सारा काम कर सकें इंसानों की तरह ही बुद्धिमान हो और उसे सोचने समझने की क्षमता हो

1955 में सबसे पहले John McCarthy ने Artificial Intelligence शब्द का इस्तेमाल किया था वह एक अमेरिका के Computer Scientist थे उन्होंने 1956 में सबसे पहले एक Press Conference में सभी लोगों को यह Ai के बारे में बताया था इसीलिए उसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के पिता भी कहा जाता है

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बहुत सारे फिल्म भी बन चुके हैं जो कि उसमें दिखाया गया है कि कोई भी मशीन इंसान की तरह कैसे सोच सकता है Matrix, robot, Terminator यह सारे Film आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है इस तरह के बहुत सारे फिल्म आपको देखने के लिए मिल जाएगा

Artificial Intelligence के उपयोग – Use of Ai

जैसा कि आप लोग को पता है अभी का समय Digital हो रहा है और इस डिजिटल के जमाने में बहुत सारे लोग Digital का इस्तेमाल कर रहे हैं Artificial Intelligence पर काम बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है और यह Topic इतना बड़ा बन गया है कि बहुत बड़ी बड़ी कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीन को तैयार करने में लगी हुई है और बहुत सारी कंपनी Artificial Intelligence तैयार कर लिया है जिसे पूरी तरह काम करता है

आज हम किसी न किसी तरीके से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इतना एडवांस हो जाएगा जिसे हम सोच भी नहीं सकते हैं

Artificial Intelligence के उदाहरण

Ai kya hai in hindi – Artificial Intelligence के बहुत सारे उदाहरण है इनमें से हम आपको कुछ उदाहरण बता देते हैं जिनको देखकर समझ जाएंगे किआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का फ्यूचर कैसा होने वाला है

बहुत बड़ी बड़ी कंपनी Artificial Intelligence का उपयोग कर रहे हैं और वह Company आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को Upgrade करने में लगे हुए हैं ताकि इसको और अच्छी तरीके से काम में लाया जा सके

Apple Siri

Iphone में एक Artificial Intelligence के रूप में Siri उपस्थित है आप इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से आप अपने फोन को अपनी मर्जी के अनुसार सिर्फ आवाज की मदद से उसको कंट्रोल कर सकते हैं

जब आप Iphone में Siri को कोई भी सवाल पूछते हैं तो वह कैसे तुरंत ही आपको जवाब उसका दे देता था है तो इसमें Ai का इस्तेमाल होता है जो भी आप कोई भी सवाल पूछते हैं तो आपके मोबाइल को सबसे पहले रिकॉर्ड करता है

और उसको बाइनरी लैंग्वेज मैं Convert करता है और वह बायनरी लैंग्वेज Apple के Data Store में जाता है और वहां से आपका सवाल का जवाब आता है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यह कार्य इतना जल्दी होता है यह हमें पता भी नहीं चलता है यह Apple का सबसे बड़ा Artificial Intelligence है

Google Assistent

जैसे Iphone में Siri था उसी तरह हमारे Android Phone में Google Assistant गूगल के द्वारा दिया गया है यह भी कुछ इसी प्रकार से कार्य करता है इन दोनों में ज्यादा फर्क नहीं होता है

लेकिन Google Assistant Siri से काफी ज्यादा Advance है जो सवाल आपको Sirri नहीं बता सकती वह आपको गूगल असिस्टेंट बता सकती है क्योंकि गूगल असिस्टेंट गूगल का प्रोडक्ट है और गूगल एक सर्च इंजन है तो आपको यहां पर वह सारे सवाल के जवाब मिल जाएंगे जो आप Google Assistant से पूछ सकते हैं गूगल असिस्टेंट एक काफी Advance Artificial Intelligence है

Tesla Car

Tesla के बारे में आप तो जानते ही होंगे Tesla की जो कार आती है वह ऑटो पायलट मोड कार होती है इसमें भी Advance Artificial Intelligence का उपयोग क्या होता है इसमें आप बिना स्टेरिंग के आप गाड़ी को कंट्रोल कर सकते हैं

इसमें आपको Tesla का एक एप्लीकेशन आता है जिसकी मदद से आप उस गाड़ी को बिना ड्राइवर के कंट्रोल कर सकते हैं जैसे ही कोई बच्चा रिमोट वाला गाड़ी से खेलता है उसी तरह इस गाड़ी में भी होता है इस गाड़ी में Auto Pilot Mode दिया जाता है जो कि Helicopter सब में दिया जाता है

कोई भी ड्राइवर लंबी यात्रा के दौरान थक जाता है तो वह ऑटो पायलट मोड करके छोड़ सकता है वह गाड़ी अपने आप चलेगी और भी इसमें इसमें कोई भी समस्या नहीं होगी इसमें आपको बहुत सारे Futures से मिल जाएंगे जिसकी मदद से आप अपने ट्रैवलिंग जर्नी को बहुत आसान बना देती है

Google Map

Google Map में फिर भी एक प्रकार का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है इसमें आपको बहुत सारे फीचर्स भी मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप अपने ट्रैवलिंग की जर्नी को काफी आसान बना सकते हैं इसमें आपको सभी रास्ते आपको देखने के लिए मिल जाएंगे और इसमें भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल क्या होता है

Ai kya hai in hindi – Artificial intelligence ke fayde in hindi

  • Ai कोई भी काम बहुत ही जल्दी कर सकता है
  • Ai लंबे समय तक काम कर सकता है
  • Ai की मदद से सभी क्षेत्रों में बहुत ही जल्दी बदलाव आ सकता है
  • शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही ज्यादा प्रभाव आ सकता है
  • हमें सिर्फ Ai को कमांड देना है

Artificial Intelligence के नुकसान

  • Artificial Intelligence के आने से मनुष्य का ही नुकसान होगा
  • मनुष्य के जगह मशीन काम करेंगे
  • हमारी ज्यादातर नौकरी चली जाएगी
  • भविष्य में बेरोजगारी की समस्या और ज्यादा बढ़ने वाली है
  • मनुष्य मशीन खुद निर्णय लेने लगेगी
  • अगर इस पर कंट्रोल नहीं किया गया तो खतरा बढ़ जाएगा
  • मशीन अगर मनुष्य को दुश्मन मानने लगे तो खतरा बढ़ सकता है
  • इसमें बहुत ज्यादा पैसे की इन्वेस्टमेंट होती है

Artificial intelligence course in hindi

अगर आप Artificial intelligence का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए इन Course का पूरा होना बहुत जरूरी होता है यदि आप इन कोर्स को पूरी Complate कर लेते हैं तब आप इसमें अपना कोर्स शुरू कर सकते हैं

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कोर्स करने के लिए आपको क्वालिफिकेशन Bachelor of Engineering, Bachelor of Technology और Bachelor of Science होना चाहिए यदि आपका इन सब में कोई भी Qualifications है तब आप Artificial intelligence का Course कर सकते हैं

12th में Math Compulsory होना जरूरी है इसमें आपको अच्छी खासी Command भी होनी चाहिए Entrance Exam की बात की जाए तो JEE Main देना होगा और इसके पास होने के बाद आपको JEE Advance Exam देना होगा और कुछ कॉलेज ऐसी भी है जो कि खुद की एग्जाम लेती है

Best college for artificial intelligence in india

  • IIT Bombay
  • IIT Madras
  • IISC Bangalore
  • IIT Kharagpur
  • IIT Trivandrum
  • IIT Hyderabad
  • ISI Kolkata
  • University of Hyderabad

Artificial intelligence job opportunities

जैसा कि आप लोग को पता है की दुनिया दिन-ब-दिन बदलती जा रही है और नई नई तकनीकी भी आ रही है इसी को ध्यान में रखते हुए इसकी के लिए job opportunity भी काफी ज्यादा है अगर आप इस Course कर लेते हैं

तब आपके काफी ज्यादा जॉब अपॉर्चुनिटी बन जाती है इसमें आप बड़ी बड़ी कंपनी में अपना जॉब ले सकती है जैसे कि Google, Amazon, IBM, NVIDIA, Microsoft, Facebook, Intel, Tesla और Apple ऐसी बड़ी बड़ी Company में आपके Job की चांस बन जाएगी क्योंकि यह सारी कंपनी Artificial Intelligence पर काम कर रही है

Conclusion

हमने आपको Ai kya hai in hindi और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैसे काम कर सकता है Artificial intelligence में जॉब के क्या चांस है यह सारी जानकारी हम आपको इस Article में दिए हैं अगर आप भी इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो इन कोर्स को करके आप अपना जॉब केरियर बना सकते हैं क्योंकि इस क्षेत्र में आने वाले समय में बहुत ज्यादा job opportunities मिलने वाली है है और यह आर्टिकल आपको कैसा लगा आप हमें कमेंट में जरूर बताइए

Ai kya hai in hindi Related FAQ

Q. Artificial Intelligence Kya Hai?

Ans. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस technology का एक एडवांस स्वरूप है जो कि आने वाले समय में यह काफी ज्यादा बढ़ जाएगी

Q. AI से आप क्या समझते हैं?

Ans. Ai का मतलब होता है Artificial intelligence और इसका उपयोग किसी भी चीज को Advance बनाने के लिए किया जाता है ताकि वह जल्दी से काम कर सके

Q. मशीन लर्निंग कोर्स क्या है?

Ans. मशीन लर्निंग कोर्स एक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग प्रकार का है इसमें आप किसी भी चीजों को बना सकते हैं जैसे कि सॉफ्टवेयर

Q. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैसे बनाते हैं?

Ans. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बनने के लिए आपको Bachelor of Engineering, Bachelor of Technology और Bachelor of Science करना पड़ेगा अगर आप इन को कंप्लीट करते हैं तब आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में Admition ले सकते हैं

Q. क्या मैं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बना सकता हूं?

Ans. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोई भी व्यक्ति कर सकता है लेकिन उसके लिए कुछ कंडीशन है जैसे कि Maths में उसको बहुत ज्यादा कमांड होना चाहिए और Bachelor of Engineering, Bachelor of Technology और Bachelor of Science कोर्स पूरा होना चाहिए तभी वह व्यक्ति आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कोर्स शुरू कर सकता है

Q. Ai full form in hindi

Ans. Ai फुल फॉर्म होता है Artificial intelligence

Q. Artificial intelligence Meaning in Hindi

Ans. Artificial intelligence का हिंदी मीनिंग होता है कृत्रिम बुद्धिमत्ता

इन्हें भी पढ़ें

4 thoughts on “Ai kya hai in hindi | Artificial Intelligence क्या है?”

  1. Excellent blog you’ve got here.. It’s difficult to find high quality writing like yours nowadays. I truly appreciate people like you! Take care!!

    Reply

Leave a Comment